रजत पालकी में सवार हो प्रभु श्री महाकालेश्वर ने किया जल विहार

उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर रानी रोड़ पर श्रावण के तृतीय सोमवार पर आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में सवार हो मंदिर परिसर में परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पहुंचे जहां उन्हें जल विहार कराया गया।
प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ होने पर भगवान रूद्र को प्रिय इस माह में स्थानीय महाकालेश्वर मंदिर के अन्तर्गत प्रात: से ही निज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर रूद्री पाठ किया गया। भगवान महाकाल को विशेष श्रंृगार करा भोग धरा आरती की गई। श्रावण मास के तृतीय सोमवार के चलते मंदिर में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन व्यवस्था की गई। भक्तजनों ने मंदिर सभामण्डप से ही भगवान रूद्र के दर्शन कर घट से जलाभिषेक किया।
प्रन्यास के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया तथा श्रावण महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील भट्ट ने बताया कि प्रात: अभिजीत मुर्हूत में प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को सूखे मेवे का श्रृंगार धराया गया। रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिसर की परिक्रमा कराते हुए गंगा घाट पर ले जाया गया जहां प्रभु को जल विहार करा महाआरती की गई। रजत पालकी का विशेष श्रृंगार कमल चैहान, पुरूषोत्तम जीनगर, घनश्याम द्वारा किया गया। महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल लोहार ने बताया कि इस बार पालकी को पहली बार महिला शिवभक्तों ने उठाया। महिलाओं ने पालकी के आगे शिव भजन गाते हुए नृत्य किया।
प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा ने बताया कि महिषासुर मर्दिनि का स्तोत्रम कर प्रभु महाकालेश्वर की आरती की गई। कार्यक्रम में विनोदकुमार शर्मा, महिपाल शर्मा, यतीन्द्र दाधीच, शंकर कुमावत, प्रेमलता लोहार आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं की देखरेख की। सामाजिक पहल की तहत् गुर्जर गौड़ समाज की अक्षपाद सेवा समिति की ओर से मंदिर की साफ सफाई, दर्शन व्यवस्था, गंगा घाट पर सवारी की व्यवस्था व दर्शनार्थ आने वाले शिवभक्तों को कोविड-19 की पालना के अन्तर्गत, मुंह पर मास्क, सेनेटाइजर, दो गज की दूरी आदि के बारे में अवगत कराया। सेवाओं में विनोद श्रौतिय, धरनीधर तिवारी, महिपाल शर्मा, विमल तिवारी, नरेश शर्मा, खेमशंकर शर्मा आदि ने सहयेाग किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर के चौथे प्रेसिडेंट के रूप में डॉ. पीआर सोडानी ने कार्यभार संभाला

पिम्स हॉस्पिटल में जटिल हर्निया का सफल ऑपरेशन

वर्षीतप महान संकल्प की सिद्धि : शासनश्री मुनि सुरेशकुमार

Hindustan Zinc’s SAMADHAN farmers celebrate World Animal Welfare Day at Zawar

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

दो वर्ष के बच्चे की किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया