फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

उदयपुर : भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने त्‍योहारी सीज़न के दौरान लाखों उपभोक्‍ताओं की बढ़ती जरूरतों के मद्देनज़र देशभर में अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने के साथ-साथ इसमें विस्‍तार किया है। फ्लिपकार्ट के इस कदम सेऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ लाखों एमएसएमईविक्रेताओंकारीगरों एवं किराना स्‍टोर्स को बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मकसद सेफ्लिपकार्ट ने देशभर में असमछत्‍तीसगढ़गुजरातहरियाणाकर्नाटकमहाराष्‍ट्रओडिशापंजाबराजस्‍थानतमिलनाडुतेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में 36 नए बड़े फुलि‍फलमेंट एवं सोर्टेशन सेंटर स्‍थापित किए हैं।

इसके अलावाफ्लिपकार्ट ने देशभर में 1,000 से अधिक नए डिलीवरी हब्‍स स्‍थापित कर अपनी लास्‍ट-माइल पहुंच को भी मजबूती दी है। आगामी बिग बिलियन डेज़ के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाली बिक्री और मांग के मद्देनज़रक्षमताबढ़ाने के अलावा स्‍टोरजसोर्टिंगपैकेजिंगमानव संसाधनप्रशिक्षण तथा डिलीवरी जैसे क्षेत्रों पर निवेश करना जरूरी है जो त्‍योहारी सीज़न के दौरानरोज़गार के अतिरिक्‍त अवसरों को भी पैदा करेगा। फ्लिपकार्ट ने अपने लास्‍ट माइल डिलीवरी पार्टनरशिपके तहत् किराना स्‍टोर्स के साथ अपनी भागीदारी को भी मजबूत बनाया है और साथ ही उन्‍हें टैक्‍नोलॉजी आधारित डिजिटल इकोसिस्‍टम का हिस्‍सा बनाया है। इस सालफ्लिपकार्ट ने 1,15,000 से अधिक लोगों के लिए त्‍योहारी सीज़न की मांग के चलते रोज़गार के नए अस्‍थायी अवसर भी जुटाए हैं जिनमें से 15% महिलाओं और नि:शक्‍त जनों के लिए हैं।

कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”ई-कॉमर्स ने बहुत लोगों को समर्थ बनाया है और साथ ही, यह विक्रेताओं तथा उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य एवं पहुंच का लाभ जुटाने वाला साबित हुआ है। इसके सप्‍लाई चेन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तथा टैक्‍नोलॉजी आधारित डिजिटल इकोसिस्‍टम ने रोज़गार के लाखों नए अवसरों के जरिए  ढेरों संभावनाएं पैदा की हैं और पारंपरिक वेयरहाउसिंग के स्‍थान पर अधिक भरोसेमंद और टैक्‍नोलॉजी से लैस भंडारण सुविधाएं जुटायी हैं और इस पूरी प्रक्रिया में स्‍थानीय विक्रेताओं, एमएसएमई, किराना स्‍टोर्स, किसानों एवं कम सुविधाप्राप्‍त समुदायों को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बाजारों से जोड़ा है। फ्लिपकार्ट आज भारत में अनेक नई संभावनाओं को पैदा करने के लिहाज से महत्‍वपूर्ण मोड़ पर है जहां यह उद्योग एवं अर्थव्‍यवस्‍था को उत्‍प्रेरित करते हुए देश के सुदूरतम हिस्‍सों के विक्रेताओं, कारीगरों एवं बुनकरों तक को मदद पहुंचा रहा है। हम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जुटाने, रोज़गार पैदा करने और उद्यमिता के अनुकूल इकोसिस्‍टम तैयार करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण रूप से प्रभाव डाल रहे हैं।”

मौजूदा फेस्टिव सीज़न के मद्देनजर सप्‍लाई चेन को ज्‍यादा मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि देशभर में शिपमेंट्स की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके और साथ हीदेशभर के लाखों विक्रेताओं को भी अभूतपूर्व उपभोक्‍ता अनुभव प्रदान करने में मदद मिल सके। सप्‍लाई चेन का विस्‍तार करने में फ्लिपकार्ट के प्रयासों से एक ओर विक्रेताओं को लाभ पहुंचेगा वहीं देशभर में रोजगार के अनेक नए प्रत्‍यक्ष एवं परोक्ष अवसर भी पैदा होंगे। 

Related posts:

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

वेदांता का ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एंड वेंचर्स कार्यक्रम ‘वेदांता स्पार्क‘ लॉन्च

जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि

Rocky & Mayur embark on a road trip across Rajasthan, experience Sanitised Stays at OYO hotels in Ud...

वेदांता में महिलाएं सूत्रधार है : अनिल अग्रवाल

Standard Capital Markets Ltd.Board Approves Allotment of NCDs, Raises INR 15 Cr

ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

Nexus Celebration Launches  ‘Nexus One’ Mobile App in Udaipur

सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक

वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

हिन्दुस्तान जिंक को "सीआईआई एन्वायरमेन्टल बेस्ट प्रैक्टिसेज अवार्ड"