उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा गुरूवार को शौर्य दिवस पर एकलिंगढ़ छावनी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 116 ने रक्तदान किया जिसमें रोटरी मीरा की सदस्य शीतल मल्लिक, रेखा सोनी, रोटरेक्ट क्लब शौर्य नेवी ने भी रक्तदान किया
इस अवसर पर ब्रिगेडियर शिखर, सीओ विवेकसिंह, कर्नल संदीपसिंह सहित कई जवान उपस्थित थे। रोटरी क्लब की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने सभी नौजवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिव अर्चना व्यास ने स्वागत किया। कार्यक्रम में चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया, कविता बलदेवा, उर्मिला जैन, कविता श्रीवास्तव, हर्षा कुमावत, पुष्पा कोठारी, सोनिया सोनी, बलजीत कौर तथा रोटरेक्ट क्लब से दीपाली, वैभव जैन तथा पुनीत गलूंडिया मौजूद थे।