रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

उदयपुर। अमेरिका और भारत में रेडक्लिफ लाइफटेक की इकाई रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सहेली मार्ग पर अपनी सैटेलाइट लैब शुरू की है। रेडक्लिफ लैब्स को रेडक्लिफ लाइफ डायग्नोस्टिक्स के नाम से भी जाना जाता है। यह नई लैब हर दिन 1,000 हेल्थ पैकेज के साथ 500 से ज्यादा घरेलू टेस्ट प्रोसेस करने में सक्षम है और अन्य टेस्ट नोएडा में कंपनी की नैशनल रेफरेंस लैब से प्रोसेस किए जाते हैं। लैब सैम्पल मिलने के बाद 8 से 12 घंटे के अंदर सभी जांच रिपोर्ट मुहैया कराती है।
रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद, रेडक्लिफ लैब्स ने स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती और आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। व्यापक तौर पर टेस्ट सलेक्षन को देखते हुए केंद्रीकृत लैब एक दिन या अगले दिन रिपोर्टिंग के लिहाज से पर्याप्त नहीं है। इसलिए हमने विभिन्न शहरों में लैब शुरू की हैं। उदयपुर की लैब देश के सभी शहरों और कस्बों में किफायती जांच सेवाएं मुहैया कराने के हमारे विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अगले 3 महीनों में राजस्थान में 3 और लैब शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रेडक्लिफ लैब्स अपने कलेक्षन केंद्रों और लैब के व्यापक नेटवर्क के जरिये 3500 से ज्यादा टेस्ट मुहैया करा रही है। कंपनी ने करीब 10 लाख भारतीय को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई है और अगले 12 महीनों में 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य के साथ रोजाना 100 हजार से ज्यादा टेस्ट की प्रोसेसिंग कर रही है। कंपनी का टेस्ट पोर्टफोलियो काफी व्यापक है और इसमें पैथोलॉजी टेस्ट, एडवांस्ड जेनेटिक स्क्रीनिंग, रीप्रोडक्टिव हेल्थ, कैंसर और वेलनेस/फिटनेस में रिसर्च आधारित डीएनए टेस्ट शामिल हैं। स्मार्ट रिपोर्ट को आसान तरीके से स्पष्ट करने से मुख्य हेल्थ चेक-पॉइंट में मदद मिलती है जिससे एक साथ गंभीर और अन्य बीमारियों के उपचार में मदद मिल सकती है। कंपनी मौजूदा समय में 40 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और ऑनलाइन बुकिंग की मांग बढऩे से वह अगले 18 महीनों में करीब 120 शहरों तक विस्तार की योजना बना रही है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम

HDFC Bank to Organise Mega ‘Auto Loan Mela’in Rajasthan

अवैध देशी शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार

माइक्रो लोन्स हासिल कर सफल उद्यमी बनी देविका दीदी

Nexus Celebration Mall announces second edition of ‘The Gloss Box’, in a bigger and better avatar

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित

JK Tyre Net Profit stood at Rs.155 crores in Q1FY’26

Hindustan Zinc Raises Awareness on Water Conservation through 18 Street Plays

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

मोबिल ने ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024’ के साथ भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेस की मेजबानी की

Maharashtra’s new EV policy to offer the right impetus for GG Engineering next level of growth