सीसीटीवी की जद में बेदला का बालिका स्कूल

उपप्रधान की पहल पर डॉ. दम्पति ने लगवाए कैमरे
उदयपुर।
बालिकाओं में असुरक्षा के भाव को दूर करने और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि और भामाशाह लगातार प्रयास में जुटे हुए है। इसी कड़ी में शहर से सटे बेदला गाँव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल को तीसरी आंख की निगरानी में ले लिया गया है। दरअसल माहे क्लीनिक के डॉक्टर दम्पत्ति डॉ. आशिष सिंघल और डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के प्रयास को देखते हुए बालिकाओ के लिए स्कूल में 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। स्कूल परिसर में पहले चरण में लगाये गए 8 सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर के साथ 2 क्लास रूम को अटैच किया गया है वही इन कैमरों की निगरानी के लिए एक डीवीआर और एलईडी प्रिंसिपल निर्मला आसिया के रूम में लगवाया गया है ताकि प्रिंसिपल खुद स्कूल परिसर और क्लास में चलने वाली शैक्षणिक गतिविधियों पर निगरानी रख सके।
40 हजार से अधिक की लागत से लगवाए गए इन हाई डेफिनेशन कैमरों का बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, डॉ. आशिष सिंघल, डॉ. स्वाति त्रिपाठी तथा प्रिंसिपल निर्मला आशिया ने उद्घाटन किया। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में कैमरे लगवाने का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढऩे वाली बच्चियों और उनके परिजनों में असुरक्षा के भाव को दूर करना है। साथ ही स्कूल का समय खत्म होने के बाद किसी भी तरह की असमाजिक गतिविधि परिसर में न हो। आसिया ने इस मौके पर डॉ. दम्पति और बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

मेटल उत्पादन के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक खेलों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी

भारतीय विरासत संस्थान के विद्यार्थियों का सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर में दो दिवसीय दौरा

जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक ने जिंक स्मेल्टर देबारी में 3 विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

अपर जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने नारायण सेवा का अवलोकन किया

Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon

वरिष्ठ राजनेता बृजेश सिंह ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भेंट

उदयपुर कलक्टर देवड़ा की पहल लाई रंग

नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की समीक्षा बैठक

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

भाग्य से बड़ा होता है विश्वास– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज