उपप्रधान की पहल पर डॉ. दम्पति ने लगवाए कैमरे
उदयपुर। बालिकाओं में असुरक्षा के भाव को दूर करने और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि और भामाशाह लगातार प्रयास में जुटे हुए है। इसी कड़ी में शहर से सटे बेदला गाँव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल को तीसरी आंख की निगरानी में ले लिया गया है। दरअसल माहे क्लीनिक के डॉक्टर दम्पत्ति डॉ. आशिष सिंघल और डॉ. स्वाति त्रिपाठी ने बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के प्रयास को देखते हुए बालिकाओ के लिए स्कूल में 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। स्कूल परिसर में पहले चरण में लगाये गए 8 सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर के साथ 2 क्लास रूम को अटैच किया गया है वही इन कैमरों की निगरानी के लिए एक डीवीआर और एलईडी प्रिंसिपल निर्मला आसिया के रूम में लगवाया गया है ताकि प्रिंसिपल खुद स्कूल परिसर और क्लास में चलने वाली शैक्षणिक गतिविधियों पर निगरानी रख सके।
40 हजार से अधिक की लागत से लगवाए गए इन हाई डेफिनेशन कैमरों का बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, डॉ. आशिष सिंघल, डॉ. स्वाति त्रिपाठी तथा प्रिंसिपल निर्मला आशिया ने उद्घाटन किया। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में कैमरे लगवाने का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढऩे वाली बच्चियों और उनके परिजनों में असुरक्षा के भाव को दूर करना है। साथ ही स्कूल का समय खत्म होने के बाद किसी भी तरह की असमाजिक गतिविधि परिसर में न हो। आसिया ने इस मौके पर डॉ. दम्पति और बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया।
सीसीटीवी की जद में बेदला का बालिका स्कूल
उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले
पीआईएमएस कार्डियक टीम ने दिया छात्र को नया जीवनदान
पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच
गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन
नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की समीक्षा बैठक
108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण
खुशी ने फहराया परचम
पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए
ट्रेजर हंट गेम का आयोजन
भटनागर बने राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति के अध्यक्ष
Hindustan Zinc installs ATM Machine at the doorstep of its Township in Udaipur
देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना