हेड इंजरी अवेयरनेस पर बाइक रैली 27 को

हेड सेफ्टी के प्रति पारस जेके हॉस्पिटल का जागरूकता अभियान
उदयपुर।
दुनिया भर में सबसे ज़्यादा हेडइंजरी का कारण रोड एक्सीडेंट्स हैं। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में सालाना औसतन लगभग 1 लाख लोगों की सडक़ दुर्घटनाओं के कारण मौत होती है। हेड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से पारस जेके हॉस्पिटल 26 एवं 27 मार्च को दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है।
26 मार्च को हेडइंजरी अवेयरनेस प्रोग्राम में डीटीओ श्रीमती कल्पना शर्मा शिरकत करेंगी। अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत पारस जेके हॉस्पिटल का पूरा न्यूरोसाइंस डिपार्टमेंट डॉ. अमितेन्दु शेखर, डॉ. अजीतसिंह, डॉ. तरुण माथुर और डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ हेल्थटॉक का संचालन करेंगे जिसमें हेड इंजरी सर्वाइवर और कुछ पेशेंट्स से हेडसेफ्टी के बारे में चर्चा करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
27 मार्च को हेडइंजरी अवेयरनेस बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें 50 रॉयल एनफील्ड बाइक राइडर्स शामिल होंगे। बाइकरैली का उद्घाटन प्रात: 7 बजे उपसभापति पारस सिंघवी करेंगे। बाइक रैली प्रात: 7.30 बजे फतहसागर से पारस जेके हॉस्पिटल के लिए रवाना होगी। टॉप राइडर्स को पारितोषिक के रूप में आईएसआई मार्क के हेलमेट भी दिए जाएंगे।
बाइक रैली के साथ फतहसागर पर एक स्क्रीनिंग कैंप भी लगाया जा रहा है जिसमें निशुल्क जाँच की जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से पारस जेके हॉस्पिटल हेडसेफ्टी के प्रति अवेयरनेस फैलाना चाहता है ताकि हेडइंजरी की दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

Related posts:

कम्बल और बर्तन बांटे

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीते पदक

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

डॉ. दिनेश खराड़ी, डॉ. विवेक जोशी, सरिता डिडेल मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Transportation & Logistics Fund

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथग्रहण समारोह

नेक्सस सेलिब्रेशन में लॉन्च हुआ ‘वेलोसिटी’

डॉ. मोक्षा डागलिया को मिला प्रतिष्ठित डॉ. पी.एम. खरे पुरस्कार

Amazon Announces Prime Day 2020

जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा