एचडीएफसी बैंक के लाभ में 23 प्रतिशत का उछाल

एचडीएफसी बैंक के शानदार वित्तीय परिणाम

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक का स्टैंड, लोन प्रॉफिट पिछले वित्तवर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के मुकाबले में जनवरी मार्च 2022 में 22.8 फीसदी उछल गया। इस उछाल के साथ बैंक का प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में 10055.2 करोड़ हो गया । उसके पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक को समान तिमाही में 8,186.50 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। फाइलिंग के मुताबिक मार्च 2022 तिमाही में 2989.5 करोड़ रूपए का टैक्स चुकाने के बाद बैंक को करीब 10 हजार करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ । जनवरी-मार्च 2022 में बैंक को सालाना आधार पर 22.8 फीसदी अधिक 10055.2 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफेट हुआ। बैंक को कुल॒ 41085.78 करोड़ रूपए की आय हुई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 38,017.50 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक का कुल राजस्व (कुल ब्याज आय जमा अन्य आय) 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई पिछले साल की इसी तिमाही में 24,714.1 करोड़ रु. से 7.3 प्रतिशत बढ़कर 26,509.8 करोड़ रु. हो गया। ट्रेडिंग आय हटाकर कुल राजस्व 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 24,059.0 करोड़ रु. से 10.4 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 26,550.2 करोड़ रु. हो गया।

31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज हटाकर) 10.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,872.7करोड़ रु. हो गई, जो 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 17,120.2 करोड़ रु. थी। उत्पादों एवं सेगमेंट्स में होने वाली वृद्धि के साथ एडवांसेस 20.8प्रतिशत बढ़ गए। कोर नेट ब्याज मार्जिन कुल एस्सेट्स के 4.0 प्रतिशत था, और ब्याज अर्जित करने वाले एस्सेट्स के आधार पर 4.2 प्रतिशत था। हमने तिमाही के दौरान 2.4 मिलियन की मजबूत गति से नए दायित्व संबंधों को जोड़ना जारी रखा। लिक्विडिटी कवरेज अनुपात 112 प्रतिशत के सेहतमंद स्तर पर था, जो नियामक जरूरत के मुकाबले काफी ज्यादा है।

7,637.1 करोड़ रु. की अन्य आय (गैर ब्याज राजस्व) 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल राजस्व की 28.8 प्रतिशत थी और यह पिछले साल की इसी तिमाही में 7,593.9 करोड़ रु. थी। 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ट्रेडिंग आय को हटाकर प्राप्त अन्य आय 10.6 प्रतिशत बढ़ी। 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार तत्वों में 5,630.3 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 5,023.3 करोड़ रु.), 892.5 करोड़ रु. के विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव राजस्व (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 879.3 करोड़ रु.), 40.3 करोड़ रु. के निवेश के रिवैल्युएशन/बिक्री पर नुकसान (पिछले साल की इसी तिमाही में 655.1 करोड़ रु. का लाभ) एवं 1,154.7 करोड़ रु. की मिश्रित आय, जिसमें रिकवरी और डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 1,036.2 करोड़ रु.)।

इस तिमाही के दौरान बैंक ने 563 शाखाएं और 7,167 कर्मचारी और साल के दौरान 734 शाखाएं और 21,486 कर्मचारी जोड़े। साल के दौरान किए गए अन्य निवेशों और इसके द्वारा बैंक वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाने की स्थिति में होगा। 31मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 10,152.8 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 9,181.3 करोड़ रु. के मुकाबले 10.6 प्रतिशत ज्यादा थे। इस तिमाही के लिए लागत से आय का अनुपात 38.3प्रतिशत था।

प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) 16,357.0 करोड़ रु. था। ट्रेडिंग आय को हटाकर, पीपीओपी 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 10.2प्रतिशत बढ़ा।

31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रोविज़न एवं कॉन्टिंजेंसीज़ 3,312.4 करोड़ रु. थे, (जिसमें 1,778.2 करोड़ रु. का विशेष लोन लॉस प्रोविज़न तथा 1,534.2 करोड़ रु. के सामान्य एवं अन्य प्रोविज़न शामिल हैं), जबकि 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल प्रोविज़न 4,693.7 करोड़ रु. थे। मौजूदा तिमाही के लिए कुल प्रोविज़न में लगभग 1,000 करोड़ रु. के कॉन्टिनजेंट प्रोविज़न शामिल थे।

कुल क्रेडिट कॉस्ट अनुपात 0.96 प्रतिशत था, जो 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 0.94 प्रतिशत और 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1.64 प्रतिशत था।

31 मार्च, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 13,044.7 करोड़ रु. था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 20.3प्रतिशत बढ़ा। टैक्सेशन के लिए 2,989.5 करोड़ रु. प्रदान करने के बाद बैंक ने 10,055.2 करोड़ रु. का कुल लाभ दर्ज किया, जो 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 22.8 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

Hindustan Zinc's four business units bags 19 awards at the 33rd MEMC (Mines Environment & Mineral Co...
होली मिलन धूमधाम से मनाया
ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स
एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया
राजस्थान महिला विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व मनाया
CII Honours Hindustan Zinc with the Climate Action Programme (CAP) 2.0° under Oriented Award Categor...
CITI – NCPA Announces Scholarship Program for Young Musicians in Hindustani Music
Hindustan Zinc Nurturing Biodiversitywith Miyawaki Plantation
मोबिल ने ऋतिक रोशन को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर
श्रीजी प्रभु की हवेली में जलेबी उत्सव के रूप में मना श्री गुसाईंजी महाराज का प्रागट्य महोत्सव
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...
हिंदुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान में फुटबाल महाकुंभ के आयोजन की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *