मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

उदयपुर। भारत के अग्रणी आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्राण्ड्स में से एक मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है। घर-घर में जाना-पहचाना ब्राण्ड मेडिमिक्स पिछले 50 वर्षों में ‘प्राकृतिक तरीके से त्वचा की देखभाल’ का पर्याय बनकर आगे बढ़ा है। अपनी पोजीशनिंग ‘तेजी से काम करने वाले आयुर्वेद से त्वचा को स्वस्थ बनाएं’ के साथ इस ब्राण्ड का लक्ष्य ऐसे युवाओं तक पहुँचना है, जो क्षमता या प्रभाव से समझौता किये बिना रसायन से मुक्त प्राकृतिक आयुर्वेदिक उत्पादों पर बड़ी संख्या में सचेत हो रहे हैं।
कैटरीना कैफ प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने में पक्का यकीन रखती हैं और उन्होंने अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिये मेडिमिक्स साबून और बॉडीवाश रेंज में आयुर्वेद के गुणों और इसकी सर्वश्रेष्ठ सामग्रियों पर भरोसा किया है। नये कैम्पेन में कैटरीना एक बोल्ड लडक़ी के अवतार में दिखेंगी, जो अपनी त्वचा को लेकर निडर और बेफिक्र रहते हुए बंधनों को तोडक़र थोड़ी ‘मनमर्जियाँ’ करती है। उसे भरोसा है कि मेडिमिक्स बाहरी स्थितियों से उसकी त्वचा की देखभाल और सुरक्षा करेगा।
कैटरीना कैफ ने कहा कि मैंने अपनी देखभाल के लिये प्राकृतिक उत्पादों पर पक्का यकीन किया है। मैं मेडिमिक्स साबून और बॉडी वाश का चेहरा बनकर बहुत खुश हूँ, जो कि शरीर के देखभाल के लिये एक जाना-माना आयुर्वेदिक ब्राण्ड है और मुझे मेडिमिक्स परिवार के साथ अपने इस रोमांचक सफर को लेकर बड़ी आशा है।
चोलायिल प्रा. लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप चोलायिल ने कहा कि मेडिमिक्स नाम भरोसे और गुणवत्ता का पर्याय है। हमारे पास ऐसे उत्पादों की एक श्रृंखला है, जो सक्षम आयुर्वेदिक सामग्रियों से भरे हैं, जैसे 18 हब्र्स क्लासिक साबून, जिसमें प्रकृति की 18 सर्वश्रेष्ठ जड़ीबूटियाँ हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखती हैं। कैटरीना कैफ को उनकी स्वस्थ त्वचा के लिये जाना जाता है और वह त्वचा को स्वस्थ रखने के लिये प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग में पक्का यकीन रखती हैं, इसलिये हमारे ब्राण्ड के साथ उनका जुडऩा सार्थक है। हमारे सिद्धांतों और कैटरीना कैफ के व्यक्तित्व का मिलन शानदार है और इसलिये हमें यकीन है कि यह भागीदारी ब्राण्ड मेडिमिक्स को और भी नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगी।
चोलायिल प्रा. लि. में सेल्स एवं मार्केटिंग के वीपी आशीष ओहल्यान ने कहा कि हमारा ब्राण्ड व्यक्तिगत देखभाल के लिये आयुर्वेद की अच्छाई और प्रकृति से प्रेरित तरीकों पर जोर देता है। युवाओं की आदर्श कैटरीना के साथ जुडऩा स्वाभाविक था, क्योंकि वह मेडिमिक्स ब्राण्ड की शख्सियत के साथ खूबसूरती से मेल खाती हैं। मेडिमिक्स और कैटरीना कैफ के बीच व्यापक समानता और अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने के लिये प्राकृतिक और आयुर्वेदिक अवयवों पर उनके भरोसे ने इस भागीदारी को सचमुच आसान बनाया है। हमें यकीन है कि इस भागीदारी से हम नई ऊँचाइयों को छूएंगे।

Related posts:

HDFC Bank Shares an Important Message to Caution Against Investment Frauds

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

हिंदुस्तान जि़ंक की दरीबा इकाई वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

Indira IVFcrosses key milestone of 75000 successful IVF pregnancies

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट क्वालिटी कॉन्सेप्ट अवार्ड 2020 से सम्मानित

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

छात्रों ने बनाया ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी)

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *