प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव में आयोजित हो रहे प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाएं पारंपरिक पीले वस्त्रों में मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान आचार्य राहुल जोशी और उपाचार्य गुलशन भट्ट के निर्देशन में मुख्य यजमान केसरसिंह राठौड़ एवं शांतिलाल सेन सहित 6 जोड़ों ने विशेष पूजा हवन किया। इसके पश्चात शिव परिवार को एक विशेष बग्गी में सजाकर कलश यात्रा के साथ गाँव भ्रमण करवाया गया।


कार्यक्रम सयोंजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जगह जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान 400 महिलाओं ने जैसे ही सुरतान बावड़ी से कलश उठाये पूरा माहौल भक्ति में सरोबार हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य एव ऐतिहासिक बनाने के लिए 4 घोड़े एवं भगवा झंडों से झांकी सजाई गई। निमावत परिवार, अमरनाथ सेवा समिति तथा कमल साहित्या की और से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। आचार्य राहुल जोशी ने बताया की कलश यात्रा के पश्चात पौराणिक परम्परा अरुणी मथन प्रयोग द्वारा प्राकृतिक अग्नि को उत्पन्न कर यज्ञशाला में प्रवेश करवाया गया। इसके बाद नवग्रह शांति कर्म सहित 48 पक्षों के मंत्रों द्वारा हवनात्मक महारुद्र कर्म प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत, पंकज शर्मा, यश शर्मा, युगलकिशोर सेन, लक्की सेन, रवि शर्मा, अमरसिंह डोडिया सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं।

Related posts:

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

सुविवि- प्रो. भाणावत बने छात्र कल्याण अधिष्ठाता

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

नाथद्वारा, उदयपुर और राजसमंद को मिली पहली अंतर्राष्ट्रीय लीग की सौगात

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू

जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित

सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा

Vedanta's Hindustan Zinc Inaugurates 31 Nand Ghars, Modernised Anganwadis, in Rajsamand

Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *