एचडीएफसी बैंक ने उद्योग का पहला 30 मिनट का ‘एक्सप्रेस कार लोन’ लॉन्च किया

उदयपुर : भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने ‘एक्सप्रेस कार लोन’ लॉन्च किया है – मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ गैर-ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल नई कार ऋण यात्रा का शुरू किया, बैंक ने देश भर के ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने ऋण आवेदन को एकीकृत किया है। इस उद्योग की पहली सुविधा से देश में कार वित्तपोषण के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।

एचडीएफसी बैंक ने कार खरीदारों के लिए एक व्यापक, तेज, अधिक सुविधाजनक और समावेशी डिजिटल यात्रा तैयार की है। यह कार खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने और अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में कार बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

अरविंद कपिल – कंट्री हेड, रिटेल एसेट्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा, अब हम मौजूदा और साथ ही नए ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल कार लोन सॉल्यूशन लॉन्च करके कदम बढ़ा रहे हैं। एचडीएफसी बैंक द्वारा एक्सप्रेस कार लोन, ऑटोमोटिव लेंडिंग यात्रा को परिभाषित करने वाला एक उद्योग होगा। यह हमारी सभी शाखाओं, डीलरशिप और अंततः तीसरे पक्ष के एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, हालांकि ऑटोमोटिव इकोसिस्टम विकसित हो गया है, फिर भी ग्राहकों के अनुभव को बदलकर ग्राहकों के लिए मूल्य अनलॉक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है – विशेष रूप से भारत में अर्ध-शहरी और ग्रामीण। एचडीएफसी बैंक में डिजिटल हमारे लिए जीवन का एक तरीका है, और हम दृढ़ता से मानते हैं कि यह हमारे प्रक्षेपवक्र को वृद्धिशील से घातीय वृद्धि में स्थानांतरित कर सकता है ।

शुरुआत करने के लिए, एचडीएफसी बैंक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत ग्राहकों (20 लाख तक के ऋण के लिए) की परिकल्पना करता है। यह सुविधा वर्तमान में चार पहिया वाहनों के लिए दी जा रही है और इसे धीरे-धीरे दोपहिया ऋण के लिए शुरू किया जाएगा।

भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग प्रति वर्ष 35 मिलियन नई वाहन इकाइयों की बिक्री के साथ अगले 5-7 वर्षों में दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बनने की ओर अग्रसर है। लगभग एक दशक में, इसका परिणाम 350 मिलियन से अधिक 4-पहिया और 250 मिलियन से अधिक 2-पहिया वाहनों के सड़क पर आने का अनुमान है।

एचडीएफसी बैंक लगातार नवोन्मेष कर रहा है और खुदरा ऋण देने के क्षेत्र में कई उद्योग प्रथम हैं, जैसे कि 10 सेकंड का व्यक्तिगत ऋण, और प्रतिभूतियों/म्यूचुअल फंडों पर डिजिटल ऋण, और अन्य।

Related posts:

Slice launches its new summer campaign with Katrina Kaif

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

Hindustan Zinc commits to ‘Long-term target to reach net-zero emissions by 2050’ in alignment with S...

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने राजस्थान के 3.3 मिलियन लोगों का जीवन बदला

कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Leading InsurTech, RenewBuy to double its insurance advisor network by 2023

उन्नत तकनीकों एवं आधुनिक नवाचारों से हिन्दुस्तान जिंक ईएसजी की ओर अग्रसर

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

शत प्रतिशत हरित ऊर्जा से संचालित होगा वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक का पंतनगर मेटल प्लांट