टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

उदयपुर :  टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने ‘स्टील में जीवन को रंग देने‘ के अपने ब्रांड के वादे को साकार करने के अपने निरंतर प्रयास में एक वीआईपी वाली फीलिंग के साथ अपनी प्रमुख रिटेल ब्रांड ड्यूराशाइन के लिए एक नया कैम्पेन शुरू किया है यह पैन इंडिया स्तर पर टेलीविजन, प्रिंट, ओटीटी और डिजीटल प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से प्रसारित किया जायेगा ।

इस कैम्पेन फिल्म (TVC) में नायक का उद्देश्य उन लोगों के साथ ब्रांड की अपील को और मजबूत करना है जो अपनी जीवन शैली को उन्नत करने की इच्छा रखते हैं। अभियान का उद्देश्य मिलेनियल्स से जुड़ना है, एक बढ़ता ग्राहक आधार जो सामान्य से ऊपर उठकर बेहतर जीवन के लिए, उनकी प्रेरणा को दर्शाता है। बेस्ट इन क्लास रूफिंग समाधानों के साथ निर्मित घर के मालिक होने पर गर्व करता है। ड्यूराशाइन रूफिंग सॉल्यूशंस न केवल बेहतर प्रदर्शन, बेहतर एस्क्थेटिस्क का वादा करते हैं, बल्कि एक समझदार ग्राहक के लिए चुनने के लिए कई विकल्प भी प्रदान करते हैं।

टाटा ब्लूस्कोप स्टील के एमडी अनूप कुमार त्रिवेदी ने कहा, ‘‘2008 में अपना पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद से, यह कैम्पेन ग्राहकों की दृष्टिकोण को प्राप्त करने, बेहतर रूफिंग समाधानों को सक्षम करने में निवेश किए गए अनुसंधान के कई वर्षों के लिए एक सम्मान है। अब तक, यात्रा एक रोमांचक रही है, जहां हम वॉल्यूम और नेटवर्क में बढ़े हैं, वहीं  हमारे ग्राहकों को सबसे उन्नत रूफिंग उत्पाद और समाधान पेश किये है जो की टिकाऊ और प्रदर्शन उन्मुख हैं ।

उन्होंने बताया कि देश भर में 5000 से अधिक टच पाइंट्स के साथ, आपको लगभग सभी प्रोग्रेसिव एप्लीकेशन्स पर आवासीय, संस्थागत, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ड्यूराशाइन  मिल सकेगा। यह एक पुरस्कार विजेता ब्रांड है,  इसे लगातार कई बार एशिया के सबसे भरोसेमंद और आशाजनक ब्रांड खिताब से सम्मानित किया जा चुका है।

वाइस प्रेसिडेन्ट साल्यूशन्स बिजनेस सीआर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह अभियान ब्रांड से जुड़ा एक आकांक्षी मूल्य बनाकर ग्राहकों को प्रसन्नता प्रदान करता है। लोग अपने घरों का निर्माण करते समय गुणवत्ता के प्रति जागरूक होते हैं। और यह अब अभूतपूर्व आपदाओं के समय में अधिक प्रासंगिक है जहां संरचनात्मक स्थिरता, स्थिरता, रखरखाव और सुखद अंदरूनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related posts:

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

Kotak Partners Amazon.in for the Festive Diwali Sale

Hindustan Zinc recycles more than 18 billion litres of water, equivalent to water consumption of 1 l...

पीआईएमएस उमरड़ा ने परिवार गोद कार्यक्रम के तहत लकड़वास, मटून तथा धोल की पाटी में लगाए शिविर

मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...

आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ  उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह

जेके टायर की जेबीएम ऑटो लि. के साथ साझेदारी

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग