महाराणा कर्णसिंह सिंह की 439वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से मेवाड़ के 56वें एकलिंग दीवान महाराणा कर्णसिंह जी की 439वीं जयंती मनाई गई। महाराणा कर्णसिंह जी का जन्म वि.सं.1640, श्रावण शुल्क द्वादशी (ई.सं. 1583) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। सिटी पेलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महाराणा का गद्दीनशीनी वि.सं. 1676 माघ शुल्क द्वितीया (ई.सं. 1620) को हुई। महाराणा का कार्यकाल सभी प्रकार से शांति का रहा, मेवाड़ में लोग सुख और शान्ति से रहने लगे। उन्होंने अपनेे कार्यकाल में उदयपुर के सिटी पेलेस में जनाना महल, रसोड़े का बड़ा महल, कर्ण विलास, तोरण पोल, सभा शिरोमणि, गणेश ड्योढी, दिलखुशाल महल की चौपाड़, चन्द्र महल, हस्तिशाला के नीचे का बड़ा दालान आदि बनवाये।
महाराणा ने राज्य व्यवस्था में कई आवश्यक सुधार किये और राज्य के अलग-अलग परगने स्थिर कर गांवों में पटेल, पटवारी और चौकीदार आदि नियत किये। उन्होंने अपनी प्रजा के लिये सुख-सुविधा के सभी प्रकार के प्रबन्ध किये। उनके इन सुधारों एवं उत्तम व्यवस्था से वह प्रजा जो पिछले युद्धों के कारण दूसरे राज्यों में चली गई थी, वो वापस आकर अपने-अपने गांवों में बसने लगे, जिससे राज्य में व्यापार और कृषि की बहुत उन्नति हुई और राज्य की आय दिन- दिन बढ़ती गई।

Related posts:

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल का आगाज

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

एमपीयूएटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मिश्र देंगे 42 स्वर्ण पदक

निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

पक्षियों के लिए 60 परिण्डे लगाए

राजस्थान को महाराणा प्रताप स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कप

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

कोरोना- जाँचें 1834, संक्रमित 3, मृत्यु 4

खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

वोडाफोन टर्बोनेट 4जी राजस्थान का सबसे तेज़ 4जी डेटा नेटवर्क

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित