महाराणा कर्णसिंह सिंह की 439वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से मेवाड़ के 56वें एकलिंग दीवान महाराणा कर्णसिंह जी की 439वीं जयंती मनाई गई। महाराणा कर्णसिंह जी का जन्म वि.सं.1640, श्रावण शुल्क द्वादशी (ई.सं. 1583) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्रोच्चारण के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। सिटी पेलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र सहित ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महाराणा का गद्दीनशीनी वि.सं. 1676 माघ शुल्क द्वितीया (ई.सं. 1620) को हुई। महाराणा का कार्यकाल सभी प्रकार से शांति का रहा, मेवाड़ में लोग सुख और शान्ति से रहने लगे। उन्होंने अपनेे कार्यकाल में उदयपुर के सिटी पेलेस में जनाना महल, रसोड़े का बड़ा महल, कर्ण विलास, तोरण पोल, सभा शिरोमणि, गणेश ड्योढी, दिलखुशाल महल की चौपाड़, चन्द्र महल, हस्तिशाला के नीचे का बड़ा दालान आदि बनवाये।
महाराणा ने राज्य व्यवस्था में कई आवश्यक सुधार किये और राज्य के अलग-अलग परगने स्थिर कर गांवों में पटेल, पटवारी और चौकीदार आदि नियत किये। उन्होंने अपनी प्रजा के लिये सुख-सुविधा के सभी प्रकार के प्रबन्ध किये। उनके इन सुधारों एवं उत्तम व्यवस्था से वह प्रजा जो पिछले युद्धों के कारण दूसरे राज्यों में चली गई थी, वो वापस आकर अपने-अपने गांवों में बसने लगे, जिससे राज्य में व्यापार और कृषि की बहुत उन्नति हुई और राज्य की आय दिन- दिन बढ़ती गई।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय के छेद का सफल उपचार

घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं

पूर्ण शाकाहारी 15 A.D. बेकरी का शुभारंभ

श्रीजी प्रभु की हवेली में गो.चि.श्री105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

एओएमएसआई द्वारा उदयपुर में मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स ...

रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाके की घोषणा की

हिन्दुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शीर्ष 5 प्रतिशत में शामिल

जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह से मिली वसुंधरा राजे

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, पर्यावरण रहे सुरक्षित