जेके टायर को 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ अब तक का सर्वोच्च राजस्व लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर : भारतीय टायर उद्योग प्रमुख, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 23 के लिए अपने वार्षिक अंकेक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है । बोर्ड ने 100% की दर से लाभांश की सिफारिश की (2 रु. प्रति शेयर जिसका अंकित मूल्य 2 रु. है) है ।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. रघुपति सिंघानिया, चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) ने कहा, “जेके टायर ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 14,681 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है जो 22% की वृद्धि को दर्शाता है । वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 1134 करोड़ रुपये का एबिडिटा, 411 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ एवं 263 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया है ।
इसका मुख्य कारण घरेलू मांग में वृद्धि होना है । प्रमुख खंडों, जैसे वाणिज्यिक और यात्री वाहन टायरों में मांग देखी गई। वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निर्यात ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में परिचालन मार्जिन में क्रमिक रूप से सुधार हुआ, इनपुट लागत में नरमी से मदद मिली। आर्थिक गतिविधियों में तेजी और बुनियादी ढांचा विकास के चलते हम आने वाले वर्षो में टायर उद्योग के विकास पथ पर आशावादी बने हुए हैं।
जेके टायर की सहायक कंपनियों कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जेके टॉर्नेल, मैक्सिको ने बढ़ी हुईं मात्रा, राजस्व एवं लाभप्रदता के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने आगे कहा, “नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के साथ, हम अपने ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता और अभिनव उत्पाद प्रदान करना जारी रखेंगे ।
अल्ट्रा हाई परफॉरमेंस टायर – ‘लेविटास अल्ट्रा’ रेंज हाल ही में लॉन्च किए गए ऐसे ही उत्पादों में से एक है, जो हमारे उत्पाद की स्थिति को मजबूत करेगा और मार्केटस्पेस में प्रीमियमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक होगा।
इसके अलावा, विश्व बैंक समूह के एक सदस्य आईएफसी ने 240 करोड़ रुपये (यूएसडी 30 मिलियन) सीसीडी के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है, जो भविष्य में इसके विश्वास को दर्शाता है।

Related posts:

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न

कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा राजस्थान : मुख्यमंत्री

जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

शिव भक्ति संग नारी शक्ति सम्मान

डॉ. कर्नाटक सीएचएआई मानद फेलो अवार्ड 2023 से सम्मानित

संस्कारों की गिरावट इस दौर की सबसे बड़ी चुनौती : मुनि सुरेशकुमार

सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार

IVAS Modular Kitchens Expands its Presence to Udaipur

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोकभूषण सम्मान

आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '

Pragati Ki Roshni - Hindustan Zinc's Diwali Campaign

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *