108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 वेदियों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब उन पर देव माटी से रंगाई और लिपाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 40 बहने और 30 भाई अपना समय दान देकर पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। मेवाड़-वागड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए समय दानी एवं श्रम दानी स्वेच्छा से हर कार्य को बारीकी से संपादित कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर 60 वर्ष से ऊपर के कार्यकर्ता हैं जो अपनी स्वेच्छा से गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े और बिना किसी के कहे स्वयं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं। 108 यज्ञ कुंडों के पांडाल के बाहर चारों ओर देव मार्ग को भी समय दानी भाई-बहन साफ कर रहे हैं। सफाई होने के बाद इस पर भी लिपाई होगी। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से समय दानियों एवं श्रम दानियों का आना लगातार जारी है।

Related posts:

आईआरसीटीसी ने भारत का सबसे पुरस्कृत को-ब्रांडेड ट्रेवेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैं...

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

Hindustan Zinc kickstartsShiksha Sambal Summer Camps for over 1500 rural & tribal students

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

ICICI Prudential Life declares bonusof` 788 crore

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...