उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 वेदियों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब उन पर देव माटी से रंगाई और लिपाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 40 बहने और 30 भाई अपना समय दान देकर पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। मेवाड़-वागड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए समय दानी एवं श्रम दानी स्वेच्छा से हर कार्य को बारीकी से संपादित कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर 60 वर्ष से ऊपर के कार्यकर्ता हैं जो अपनी स्वेच्छा से गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े और बिना किसी के कहे स्वयं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं। 108 यज्ञ कुंडों के पांडाल के बाहर चारों ओर देव मार्ग को भी समय दानी भाई-बहन साफ कर रहे हैं। सफाई होने के बाद इस पर भी लिपाई होगी। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से समय दानियों एवं श्रम दानियों का आना लगातार जारी है।
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में
भोइयों की पचोली जिला स्तर पर विजेता
विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...
जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही
दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण
जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा
खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी
श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण
सीएचसी खेरवाड़ा में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट : डॉ. दयाराम परमार
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन
दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित
निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत
राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री