नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए खेल विशेषज्ञ उदयपुर पहुंचे, ग्राउण्ड्स का लिया जायजा

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इण्डिया एवं व्हीलचेयर क्रिकेट इण्डिया एसोसिएशन के द्वारा झीलों की नगरी में दिव्यांग क्रिकेटर्स के लिए राजस्थान में पहली बार आयोजित होने वाली तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की व्यवस्था में खेल विशेषज्ञों  का एक दल मंगलवार को उदयपुर पहुंचा।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्य खेल अधिकारियों के एक दल ने आरसीए, रेलवे और डबोक स्थित नारायण पैरा स्पोर्टस एकेडमी ग्राउण्ड्स का जायजा लिया और आवश्यक दिव्यांगता फ्रेंडली व्यवस्था के लिए सुझाव दिए। चैम्पियनशिप के संयोजक रविश कावडिया ने व्यवस्था के लिए एक बैठक भी आयोजित की। जिसमें व्यवस्था में लगे 80-90 संस्थान साधकों ने भाग लिया। भगवान प्रसाद गौड़, रोहित तिवारी, रजत गौड़, नरेन्द्र सिंह ने कमेटी के प्रभारियों को व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *