तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

व्हील चेयर खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, हम नहीं किसी से कम
उदयपुर।
आत्मविश्वास से भरे दिव्यांगों ने यह साबित कर दिया कि विश्वास, मेहनत व हौसलों से हर परेशानी को दूर किया जा सकता है। खुद को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले खुदा पूछे तुमसे बता तेरी रजा क्या है। यह नजारा था नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के साझे में शुरू हुई तृतीय नेशनल व्हीलचेयर चैंपियनशिप के चल रहे लीग मैच के मुकाबलों का।


नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज कर्नाटक के बीच मैच हुआ जिसमें हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक के सागर गौवड़ा को 51 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। राणाप्रताप नगर रेलवे ग्राउंड पर गुजरात वर्सेज मेजबान राजस्थान के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में 110 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने 108 रन पर आल आउट हो गर्ई। मैन ऑफ़ दी मैच गुजरात के कप्तान भीमा कुंती रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।


आरसीए ग्राउंड पर आंध्रप्रदेश वर्सेज उत्तराखंड के मध्य मैच खेला गया। आंध्रप्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तराखंड के अनुज कुमार 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच चुने गये। मैन ऑफ़ द मैंच की ट्रॉफी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुक्त सचिव डॉ. कमलेश शर्मा ने भेंट की।
इसके पश्चात मध्यप्रदेश वर्सेज़ बड़ौदा के मध्य मैच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 274 रन का टारगेट दिया। जबाब में बड़ौदा की टीम 134 पर सिमट गई। एमपी के कमल कनचोले को 53 गेंद में 125 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्हें अर्चना ग्रुप के मैनिजिंग डायरेक्टर सौरभ पालीवाल व वत्स एकेडमी के डायरेक्टर डीएल पाटीदार ने टॉफी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान डब्ल्यूसीआई के अध्यक्ष अभयप्रतापसिंह, संयोजक रविश कावडिय़ा, हरिप्रसाद लढ्ढा, अर्जुन चौधरी, रूपेश चौहान मौजूद थे।

रेलवे मैदान पर दूसरी पारी में हिमाचल व उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। हिमाचल टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उड़ीसा की टीम 13.3 में ओवर में 63 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच हिमाचल टीम के रवि का दिया गया जिन्होंने 2.3 ओवर मे 3 रन देकर 7 विकेट लिए।
नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी पर यूपी व तमिलनाडु के बीच मैच हुआ जिसमें यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गवाए 237 रन बनाए। तमिलनाडु 13.1 ओवर में 40 रन पर धराशाही हो गई। यूपी टीम के शैलेष यादव व अनमोल ने शानदार शतक जड़े। मैन ऑफ द मैच अनमोल को चुना गया।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार

जिंक फुटबॉल एकेडमी ने 4 में से 4 जीत हासिल की

1st LNG Vehicle Flagged off at Hindustan Zinc

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

‘उत्कर्ष 2023’ का रंगारंग समापन

प्रशासन शहरों के संग अभियान में यूआईटी को मिले सम्मान पर कलक्टर ने दी बधाई  

15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ...

सुविवि दीक्षांत समारोह में 187 को पीएचडी की डिग्री व 107 को गोल्ड मेडल

Hindustan Zinc Unveils India's 2nd All Women Underground Mine Rescue Team, Reinforcing Commitment to...

डॉ. अंजना वर्मा बनी मुख्य वक्ता

मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट

जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार