तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

व्हील चेयर खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, हम नहीं किसी से कम
उदयपुर।
आत्मविश्वास से भरे दिव्यांगों ने यह साबित कर दिया कि विश्वास, मेहनत व हौसलों से हर परेशानी को दूर किया जा सकता है। खुद को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले खुदा पूछे तुमसे बता तेरी रजा क्या है। यह नजारा था नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के साझे में शुरू हुई तृतीय नेशनल व्हीलचेयर चैंपियनशिप के चल रहे लीग मैच के मुकाबलों का।


नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज कर्नाटक के बीच मैच हुआ जिसमें हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक के सागर गौवड़ा को 51 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। राणाप्रताप नगर रेलवे ग्राउंड पर गुजरात वर्सेज मेजबान राजस्थान के बीच मैच खेला गया जिसमें गुजरात ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में 110 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने 108 रन पर आल आउट हो गर्ई। मैन ऑफ़ दी मैच गुजरात के कप्तान भीमा कुंती रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।


आरसीए ग्राउंड पर आंध्रप्रदेश वर्सेज उत्तराखंड के मध्य मैच खेला गया। आंध्रप्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम ने 13.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तराखंड के अनुज कुमार 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच चुने गये। मैन ऑफ़ द मैंच की ट्रॉफी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुक्त सचिव डॉ. कमलेश शर्मा ने भेंट की।
इसके पश्चात मध्यप्रदेश वर्सेज़ बड़ौदा के मध्य मैच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 274 रन का टारगेट दिया। जबाब में बड़ौदा की टीम 134 पर सिमट गई। एमपी के कमल कनचोले को 53 गेंद में 125 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्हें अर्चना ग्रुप के मैनिजिंग डायरेक्टर सौरभ पालीवाल व वत्स एकेडमी के डायरेक्टर डीएल पाटीदार ने टॉफी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान डब्ल्यूसीआई के अध्यक्ष अभयप्रतापसिंह, संयोजक रविश कावडिय़ा, हरिप्रसाद लढ्ढा, अर्जुन चौधरी, रूपेश चौहान मौजूद थे।

रेलवे मैदान पर दूसरी पारी में हिमाचल व उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। हिमाचल टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उड़ीसा की टीम 13.3 में ओवर में 63 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच हिमाचल टीम के रवि का दिया गया जिन्होंने 2.3 ओवर मे 3 रन देकर 7 विकेट लिए।
नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी पर यूपी व तमिलनाडु के बीच मैच हुआ जिसमें यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गवाए 237 रन बनाए। तमिलनाडु 13.1 ओवर में 40 रन पर धराशाही हो गई। यूपी टीम के शैलेष यादव व अनमोल ने शानदार शतक जड़े। मैन ऑफ द मैच अनमोल को चुना गया।

Related posts:

छठी कार्डियक समिट 18 से

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

वेदांता ने की डिमर्जर की घोषणा, पांच नई कंपनियां लिस्टेड होंगी

महावीर निर्वाण दिवस पर संलेखना साधना वर्धमानता संकल्प

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

Nuvoco launches Concreto Green – a High Performance Cement Uses up to 25% less water; enhancing sust...

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 पर हुई चर्चा

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

हिन्दुस्तान जिंक एवं जावर मजदूर संघ द्वारा जावर में आयोजित होने वाला 44वां एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *