व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीत हासिल की।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम-सत्र में नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी में मेजबान राजस्थान बनाम उत्तराखंड के बीच मैंच हुआ। राजस्थान पहले बेटिंग करते हुए 15.2 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में उत्तराखंड के अफताब अंसारी के अद्र्ध शतक के बदौलत 12 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। उत्तराखंड के अजय शर्मा 4 ओवर में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। रेलवे ग्राउंड पर तमिलनाडु बनाम उड़ीसा का मैच खेला गया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का टारगेट दिया। जवाब में उड़ीसा की टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु के जेयन मैंन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 54 गेंद पर 115 रन बनाए। उदयपुर की ब्रांड एम्बेसडर दिव्यानी कटारा ने उन्हें सम्मानित किया।


आरसीए ग्राउंड में छतीसगढ़ बनाम पंजाब का मैच हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 158 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ के 107 रन बनाने वाले पोषण को मैन ऑफ द मैच का खिताब वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने दिया।


दूसरे सत्र में आरसीए ग्राउंड पर गुजरात का आंध्रप्रदेश से मुकाबला हुआ जिसमें आंध्रप्रदेश ने 9 विकेट पर 80 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के कैप्टन भीमा खुन्ती 17 बोल पर 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। रेलवे ग्राउंड पर द्वितीय मैच यूपी बनाम हिमाचल के बीच खेला गया। यूपी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 1 विकेट पर 310 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 7 विकेट पर 93 रन ही बना सका। यूपी के शैलेष यादव मैन ऑफ द मैच जिन्होंने 58 गेंद पर 30 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में दिल्ली वर्सेज मुम्बई के बीच मैच खेला गया। दिल्ली टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए। सर्वाधिक 74 रन साहिल ने बनाए। जवाब में मुम्बई टीम 5 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच महेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 31 बॉल पर 49 रन और 1 विकेट लिया।

Related posts:

जार सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए खेल विशेषज्ञ उदयपुर पहुंचे, ग्राउण्ड्स का लिया जायजा

Hindustan Zinc Raises Awareness on Organ Donation in Ajmer

HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया द्वारा विशिष्ट स्वतंत्रता दिवस प्रोत्साहन अभियान की घोषणा

एक स्वर में आजीवन सदस्य बोले-खेलगांव का सर्वांगीण विकास और ओलंपिक स्तरीय प्रतिभाएं तराशना हमारा ध्ये...

नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

टाटा मोटर्स की एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने केदारेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

Make the most of your money during Big Bazaar’s ‘Sabse Saste 5 Din’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *