महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न

8 महाविद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने लिया भाग

उदयपुर।
अखिल विश्व गायत्री परिवार और दिया राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण गायत्री शक्तिपीठ उदयपुर में सम्पन्न हुआ। इस बार परीक्षा में 8 महाविद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का प्रथम चरण नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया गया था। इसमें प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 10 प्रतिभागी मिले जिन्हें द्वितीय चरण के लिए गायत्री शक्तिपीठ में आमंत्रित किया गया।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि द्वितीय चरण को 2 भागों में विभाजित किया गया। प्रथम भाग की परीक्षा में प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 2 प्रतिभागी मिले। दूसरे भाग के लिए प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 2 प्रतिभागियों की आपसी स्पद्र्धा कराई गई। इसमें क्रिटिकल रीजनिंग, मेमोरी टेस्ट, एक शब्द में उत्तर, आशुभाषण और युवा संवाद जैसे अनेक राउंड्स थे। इस परीक्षा के माध्यम से दिया उदयपुर की टीम को 80 नए सदस्य मिले जो समाज कार्यों में अपना योगदान देंगे। दोनों भाग संपन्न होने के बाद बी. एन. कॉलेज ऑफ एजुकेशन को विजेता टीम घोषित किया गया और आगे तृतीय चरण के लिए कोटा जाने का आमंत्रण पत्र दिया गया।
निर्णायक अर्जुन सनाढ्य, राजेन्द्र त्रिपाठी, रमेश असावा और अशोक सिंहल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के आलोक व्यास, के. सी. व्यास, दिया टीम के हेमांग जोशी, विशाल जोशी, पुरुषोत्तम, युवराज, गौरव, यश असावा, रेखा असावा, शारदा सनाढ्य, सुनीता चौधरी, हर्षिता पंचोली, राज, शिवसुत राव, नरेंद्र चौधरी, रमेश असावा, विवेक दवे, आदेश भटनागर, देवीलाल गुर्जर, विनोद पांडे, हरीश सालवी, प्रणय त्रिपाठी, चयन त्रिपाठी, आदित्य कुमार ने अपना योगदान दिया।

Related posts:

कोकिलाबेन, अनिल एवं टिना अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु की श्याम घटा के दर्शन

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022, उदयपुर में

डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए : डॉ. सरीन

नारायण सेवा की दो दिवसीय सेवायात्रा शुरू

नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल में रिद्धि सिद्धि टीम बनी विजेता

नारायण सेवा में दिव्यांग कन्याओं के निःशुल्क ऑपरेशन शुरू

इनवेनट्रीज़ पद्मिनी बाग रिसॉर्ट द्वारा स्पाइस कोर्ट रेस्टोरेंट उदयपुर का शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली

एचडीएफसी लाइफ ने संचय पार एडवांटेज लॉन्च किया