महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न

8 महाविद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने लिया भाग

उदयपुर।
अखिल विश्व गायत्री परिवार और दिया राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण गायत्री शक्तिपीठ उदयपुर में सम्पन्न हुआ। इस बार परीक्षा में 8 महाविद्यालयों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का प्रथम चरण नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया गया था। इसमें प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 10 प्रतिभागी मिले जिन्हें द्वितीय चरण के लिए गायत्री शक्तिपीठ में आमंत्रित किया गया।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि द्वितीय चरण को 2 भागों में विभाजित किया गया। प्रथम भाग की परीक्षा में प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 2 प्रतिभागी मिले। दूसरे भाग के लिए प्रत्येक महाविद्यालय से टॉप 2 प्रतिभागियों की आपसी स्पद्र्धा कराई गई। इसमें क्रिटिकल रीजनिंग, मेमोरी टेस्ट, एक शब्द में उत्तर, आशुभाषण और युवा संवाद जैसे अनेक राउंड्स थे। इस परीक्षा के माध्यम से दिया उदयपुर की टीम को 80 नए सदस्य मिले जो समाज कार्यों में अपना योगदान देंगे। दोनों भाग संपन्न होने के बाद बी. एन. कॉलेज ऑफ एजुकेशन को विजेता टीम घोषित किया गया और आगे तृतीय चरण के लिए कोटा जाने का आमंत्रण पत्र दिया गया।
निर्णायक अर्जुन सनाढ्य, राजेन्द्र त्रिपाठी, रमेश असावा और अशोक सिंहल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के आलोक व्यास, के. सी. व्यास, दिया टीम के हेमांग जोशी, विशाल जोशी, पुरुषोत्तम, युवराज, गौरव, यश असावा, रेखा असावा, शारदा सनाढ्य, सुनीता चौधरी, हर्षिता पंचोली, राज, शिवसुत राव, नरेंद्र चौधरी, रमेश असावा, विवेक दवे, आदेश भटनागर, देवीलाल गुर्जर, विनोद पांडे, हरीश सालवी, प्रणय त्रिपाठी, चयन त्रिपाठी, आदित्य कुमार ने अपना योगदान दिया।

Related posts:

उदयपुर में चिक हेयर कलर शैंपू लॉन्च

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

Hindustan Zinc Ranks amongst the Top 5% in the S&P Global Sustainability Yearbook 2023

रक्तदान शिविर 11 को

सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

विजन दस्तावेज - 2030 तैयारी बैठक में दिये महत्त्वपूर्ण सुझाव

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

नेस्ले इंडिया के प्रोजेक्ट जागृति ने देश भर में स्वस्थ जीवनशैली का बढ़ावा देते हुए पूरे किए सात साल

चिकित्सा शिक्षा की दुनिया तेजी से बदल रही है : डॉ. सुमन जैन

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *