जिंक फुटबॉल एकेडमी ने 4 में से 4 जीत हासिल की

‘ग्रुप ऑफ़ डेथ’ में अजेय रहने वाली उदयपुर की टीम राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंची

उदयपुर। जिंक फुटबॉल अकादमी गोवा में हीरो अंडर-17 यूथ कप के शुरुआती लीग चरण में सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा टीमों के खिलाफ एक प्रमुख टीम के रूप में उभरी, और चार गेमों में एक बेदाग रिकॉर्ड के साथ अपने समूह में व्यापक रूप से जीत दर्ज की। उदयपुर की टीम ने 4 गेम में 12 गोल के साथ 16 राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जबकि पूरे ओपनिंग राउंड के दौरान उल्लेखनीय रूप से अपने खिलाफ एक भी गोल नहीं होने दिया।
जिंक फुटबॉल अकादमी को अपने ग्रुप में एक आसान विरोधी माना जा रहा था, जिसमें हैवीवेट टीम्स जैसे बेंगलुरू एफसी, एफसी गोवा, चर्चिल ब्रदर्स एफसी और एआरए एफसी शामिल थे। ग्रुप से केवल विजेता अगले दौर में जा रहा था। वेदांता-हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर हस्तक्षेप जिंक फुटबॉल अकादमी ने गोवा के बेनाउलिम फुटबॉल ग्राउंड में बेंगलुरू एफसी को 2-0, चर्चिल ब्रदर्स एफसी को 3-0, एआरए एफसी को 3-0 और एफसी गोवा को 4-0 से हराया। स्ट्राइकर सुभाष डामोर एफसी गोवा के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच गोल के साथ टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे। अक्षत मेहरा ने तीन गोल किए जबकि आशीष मायला ने दो गोल किए। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 16 मैचों का दौर इसी महीने खेला जाएगा।
जिंक फुटबॉल राजस्थान में फुटबॉल क्रांंति लाने के लिए वेदांता-हिंदुस्तान जिंक की एक पहल है। यह सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए एक उपकरण के रूप में फुटबॉल का उपयोग करके अपनी तरह का एक जमीनी स्तर का विकास कार्यक्रम है और यह सुनिश्चित करता है कि छोटे बच्चों के पास फुटबॉल के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने का एक मंच हो।

Related posts:

सत्य और अहिंसा से ही मानव कल्याण संभवः मुख्यमंत्री

खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

होली चातुर्मास व साध्वीप्रमुखा का प्रथम महाप्रयाण दिवस कल

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक महेशचन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त

Mahaveer Swami's Pad

सुविवि दीक्षांत समारोह में 187 को पीएचडी की डिग्री व 107 को गोल्ड मेडल

HDFC Bank Opens Doors to New Recruits with a Special Recruitment Programme

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग

दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन

कोरोना पॉजिटिव एक, मृत्यु दो

40 बच्चों को स्कूल जाने के लिए मदद देगा नारायण सेवा