उदयपुर। फील्ड क्लब मैदान पर पिम्स मेवाड़ क्लब क्रिकेट की ओर से चल रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खिलाडिय़ों से सजी जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं टाइटन क्लब ने भी रॉकवुड को हराया। जोधपुर की जीत में आईपीएल खिलाड़ी प्रियम गर्ग और शुभम गढ़वाल का योगदान रहा, जिन्होंने दूसरे विकेट की लंबी साझेदारी कर विपक्षी टीम के हाथों से जीत छीन ली। मुकाबलों के दौरान आयोजन समिति के लक्की ड्रा को लेकर खेलप्रेमियों और दर्शकों में उत्सुकता बनी रही।
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धायभाई ने बताया कि पहले मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 132 रन बनाए, जवाब में स्पार्टन एकेडमी जोधुपर ने तीन विकेट खोकर 13.4 ओवर में जीत के आवश्यक रन बना लिए। शुभम ने 50, नरेंद्रसिंह तोमर ने 49 और प्रियम गर्ग ने 48 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र गोदारा रहे। दूसरे मुकाबले में रॉकवुड ने निर्धारित ओवर में 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसे टाइटन क्लब ने 18.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच राहुल शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। पिम्स के नमन अग्रवाल खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते रहे। मैचों के उपरांत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सचिव महेंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मनोज भटनागर ने पुरस्कार दिए। वहीं अतिथियों ने लॉटरी भी खोली और विजेता का पुरस्कृत किया गया।