पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

उदयपुर। फील्ड क्लब मैदान पर पिम्स मेवाड़ क्लब क्रिकेट की ओर से चल रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खिलाडिय़ों से सजी जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं टाइटन क्लब ने भी रॉकवुड को हराया। जोधपुर की जीत में आईपीएल खिलाड़ी प्रियम गर्ग और शुभम गढ़वाल का योगदान रहा, जिन्होंने दूसरे विकेट की लंबी साझेदारी कर विपक्षी टीम के हाथों से जीत छीन ली। मुकाबलों के दौरान आयोजन समिति के लक्की ड्रा को लेकर खेलप्रेमियों और दर्शकों में उत्सुकता बनी रही।


आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धायभाई ने बताया कि पहले मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 132 रन बनाए, जवाब में स्पार्टन एकेडमी जोधुपर ने तीन विकेट खोकर 13.4 ओवर में जीत के आवश्यक रन बना लिए। शुभम ने 50, नरेंद्रसिंह तोमर ने 49 और प्रियम गर्ग ने 48 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र गोदारा रहे। दूसरे मुकाबले में रॉकवुड ने निर्धारित ओवर में 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसे टाइटन क्लब ने 18.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच राहुल शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। पिम्स के नमन अग्रवाल खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते रहे। मैचों के उपरांत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सचिव महेंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मनोज भटनागर ने पुरस्कार दिए। वहीं अतिथियों ने लॉटरी भी खोली और विजेता का पुरस्कृत किया गया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में सीएसआर के तहत् होगें जीर्णाेद्धार और निर्माण कार्य
स्वावलंबन की सखी महिलाओं के बढ़ते कदम, बैंक द्वारा 1 करोड की ऋण सुविधा
हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल
पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार
आचार्यश्री जगच्चंद्र सूरिश्वरजी आराधना भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास
ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता
जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् दीवाली अवकाश में शिक्षण शिविर आयोजित
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंशापूर्ण हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की
श्रीजी प्रभु की हवेली में जलेबी उत्सव के रूप में मना श्री गुसाईंजी महाराज का प्रागट्य महोत्सव
केबिनेट मंत्री खराड़ी ने किया पोपल्टी में पंचायत भवन और पुलिया का लोकार्पण
मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत
चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *