भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

उदयपुर। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सबसे आगे रहने वाली टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी श्रीनगर से कन्‍याकुमारी तक की एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलेगी। 25 फरवरी को नेक्‍सॉन ईवी 4 दिनों की एक नॉन-स्‍टॉप ड्राइव (स्‍टॉप केवल उसकी चार्जिंग के लिये होंगे] पर निकलकर 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेगी और एक ईवी द्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाएगी। टाटा मोटर्स ने तनाव मुक्‍त अनुभव के लिये नेक्‍सॉन ईवी की रेंज को बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है] जबकि टाटा पावर ने देशभर में हाइवे चार्जिंग इंफ्रा को व्‍यवस्थित ढंग से बढ़ाया है ताकि पब्लिक चार्जिंग सब जगह मौजूद है और इस तक आसानी से पहुंचा जा सके।
इस यात्रा में नेक्‍सॉन ईवी मौसम की कठोर परिस्थितियों और भारतीय उपमहाद्वीप के कई सारे कठिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस गतिविधि का लक्ष्‍य तेज गति और लंबी दूरी वाली यात्रा के प्रबंधन में नेक्‍सॉन ईवी की क्षमता दिखाना और देशभर में मौजूद पब्लिक चार्जिंग के नेटवर्क पर रोशनी डालना है।
इस रोमांचक यात्रा पर अपनी बात रखते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग सेल्‍स और सर्विस स्‍ट्रैटेजी के हेड विवेक श्रीवत्‍स ने कहा fd चूंकि ईवी एक नई विकसित होती टेक्‍नोलॉजी है इसलिये असल दुनिया और वास्‍तविक समय की स्थितियों में इसकी क्षमताएं और संभावनाएं दिखाना महत्‍वपूर्ण है। नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस महत्‍वाकांक्षी यात्रा का निर्धारण कर हम ईवी के मौजूदा और संभावित मालिकों के लिये नेक्‍सॉन ईवी की लंबी रेंज के फायदों का प्रमाण देकर उन्‍हें प्रेरित करना चाहते हैं। इसमें सहयोग देने के लिये टाटा पावर के हमारे इकोसिस्‍टम पार्टनर्स द्वारा इंस्‍टॉल किया गया चार्जिंग स्‍टेशंस का एक बढ़ता नेटवर्क भी है।

हम नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करते हुए उत्‍साहित हैं और 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज प्रदान कर रहे हैं, जिसमें ऑटो प्रेमियों, ईवी पर भरोसा करने वालों और मेरे स‍हकर्मियों की एक टीम और मैं यथासंभव सबसे कम समय में उत्‍तर से दक्षिण भारत तक 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेंगे। हमारा लक्ष्‍य प्रतिदिन 1000 किलोमीटर चलना है और मुझे विश्‍वास है कि नेक्‍सॉन ईवी हवा से बातें करेगी। मुझे यकीन है कि इस के2के ड्राइव से भारत में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी होगी और इसे खरीदारों के लिये मुख्‍यधारा का विकल्‍प बनाएगी।

Related posts:

अर्बन स्क्वायर मॉल में टैलेंट हंट ‘उदयपुरी नंबर 1’ का आयोजन

काँक्रीटो ग्रीन - न्युवोको का नया हाई परफॉर्मेंस सीमेंट राजस्थान में लॉन्च

हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानि...

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

राम मंदिर में फर्श पर पच्चीकारी का सौभाग्य उदयपुर के चेतन को मिला

Rajasthan’s first SEBI approved CAT1 fund by Marwari Catalysts

सिडबी द्वारा एमएसएमई इकाइयों को कोविड-19 आपदा से निपटने में मदद के लिए ‘स्वावलंबन संकटकालीन प्रतिक्र...

HDFC Bank Festive Treats 4.0 to ‘Go BIG’ with 10,000+ offers

RenewBuy closes US$ 40million, as a part of its Series D fund raise, with Japanese insurance major, ...

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ

क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *