हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित

कंपनी को कार्य में सुरक्षा प्रथम संस्कृति के लिए मिला पुरस्कार
उदयपुर।
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्रतिष्ठित प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान सुरक्षा-प्रथम कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और हित के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सम्मान अपने परिचालन में मजबूत सुरक्षा उपायों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और निरंतर सुधार पहलों को लागू करने के लिए कंपनी के सक्रिय दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।
इस उपलब्धि पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, हम एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त कर गौरवान्वित हैं। सुरक्षा हमारी कंपनी में संगठनात्मक रूप से अंतर्निहित है। यह सम्मान कार्यस्थल पर शून्य क्षति बनाए रखने, हमारे कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के हमारें श्रेष्ठ प्रयासों का परिणाम हैं।
हिंदुस्तान जिंक ने जीरो हार्म परिचालन वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से 2023 में आरोहण की शुरूआत की थी। यह पहल स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण ,एचएसई मानकों के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को समाहित करते हुए, अपनी सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को संचालित करती है। इसके साथ ही क्रिटिकल रिस्क मैनेजमेंट, विहान, सेफ्टी पॉज, इमरजेंसी रिस्पांस ट्रेनिंग और भूमिगत ड्रोन, टेली-रिमोट ऑपरेशंस जैसी अत्याधुनिक तकनीक शामिल है। विविधता और समावेशन के साथ कंपनी द्वारा देश की पहली महिला अंडरग्राउंड माइन रेस्क्यू टीम की शुरुआत की गयी है।

Related posts:

श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया विजेता ट्राफी का अना...

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

वीआईएफटी में मुंशी प्रेमचंद के नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के मंचन से क्रिएटिव वीक सम्पन्न

जार सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित

कल से शुरू हो रहा वेदांता उदयपुर संगीत महोत्सव अपने 6वें संस्करण के लिए एक इलेक्ट्रिक लाइनअप के साथ ...

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया

एथर एनर्जी ने उदयपुर में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोला

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर में 71 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *