स्विगी डाइनआउट ने 50 प्रतिशत की छूट के साथ उदयपुर में लॉन्च किया ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (जीआईआरएफ)

डाइनिंग बिल पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट का 7वां संस्करण लॉन्च, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट
उदयपुर :
भारत के अग्रणी ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने पहली बार अपने एप पर स्विगी डाइनआउट के माध्यम से डाइनआउट फ्लैगशिप प्रोग्राम ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (जीआईआरएफ) को लॉन्च करने का एलान किया है। यह ऑफर 4 जून, 2023 तक उपलब्ध रहेगा। इस फेस्टिवल के 7वें संस्करण के तहत स्विगी डाइनआउट के यूजर उदयपुर में 82 रेस्टोरेंट्समें फ्लैट 50 प्रतिशत छूट डील का लाभ ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त (50 प्रतिशत के अलावा) छूट का भी लाभ मिलेगा।
उदयपुर में स्वाद के दीवानों को सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट में डाइनआउट का मौका देने के लिए स्विगी डाइनआउट ने फिरकी, होटल प्राइड – 360 डिग्री इजाकया, द आर्टिस्ट हाउस, कनेर बिस्ट्रो, विजयगढ़ पैलेस, अरण्य विलास रिजॉर्ट, बोटैनिकल कैफे, चारकोल और माथरा – द हाइट्स जैसे कुछ बड़े रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी की है। जीआईआरएफ के दौरान स्विगी अपने एप पर एक्सक्लूसिव लिमिटेड डील पेश करेगा, जिन्हें इस फेस्टिवल का हिस्सा बने रेस्टोरेंट्स में रीडीम कराया जा सकेगा। जीआईआरएफ के साथ ग्राहक अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे और खास डिस्काउंटेड कीमत में नया और अनूठा डाइनिंग एक्सपीरियंस भी प्राप्त कर सकेंगे।
स्विगी डाइनआउट के सह-संस्थापक एवं वीपी अंकित मेहरोत्रा ने कहा, ‘हमने स्विगी एप पर पहली बार ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल को लॉन्च किया है और मैं यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि हम अपने यूजर्स के लिए डाइनिंग के एक नए एक्सपीरियंस की राह खोल रहे हैं। इस साझा प्रयास से उन्हें बेहतरीन व्यंजनों को आजमाने का मौका मिलेगा और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को भी लाभ होगा। स्विगी में हम स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने और अपने ग्राहकों को शानदार डिलीवरी एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह फेस्टिवल भी इसी का प्रमाण है।’
वर्तमान समय में स्विगी डाइनआउट के साथ 34 शहरों में 21,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर जुड़े हैं और यह भारत में डाइनिंग आउट के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। स्विगी डाइनआउट में फाइन डाइनिंग, लॉउंज बार, पब, कैफे, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्विगी वन मेंबर्स के लिए अतिरिक्त लाभ के साथ यूजर्स बेहतरीन डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Related posts:

Maharana of Mewar Charitable Foundation to organize 40th Maharana Mewar Foundation Annual Student Aw...

मेलोरा ने चार फेस्टिव कलेक्शन्स का लॉन्च किया, देशभर में दे रहा है डिलीवरी

देश के तीन राज्यों के नंदघरों में वेदांता का डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल प्रारंभ

एचडीएफसी बैंक और इंडियन डेंटल एसोसिएशन में एमओयू

सिंगर से साध्वी बनने जा रही दीक्षार्थिनी का तेरापंथ समाज ने किया अभिनंदन

The Most Advanced Compact SUV: Kia introduces the new Sonet with ADAS at a special introductory pric...

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद

Sterling Holiday Resorts Unveils Sterling Pushkar, Its Fourth Resort in Rajasthan 

रामनवमी से गरीब एवं वंचित वर्ग के लिये विशेष चिकित्सा प्रारंभ

वीआईएफ़टी में कवि सम्मेलन आयोजित

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

गिट्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *