एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में 650 से अधिक बैंक शाखाएं मेगा कार लोन मेले लगाने के अभियान में शामिल होंगी
अभियान का मुख्य लक्ष्य अग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड और कार डीलरशिप के साथ साझेदारी करना और ग्राहकों को लाभ प्रदान करना है
उदयपुर:
भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में एक मेगा “कार लोन मेला” शुरू करने की घोषणा की। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ में 650 से अधिक बैंक शाखाएं प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों और कार डीलरशिप के साथ साझेदारी में 2 और 3 जून को कार लोन अभियान की मेजबानी करेंगी। कार डीलर अपने ऑटोमोबाइल मॉडल दिखाने के लिए एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में मौजूद रहेंगे और ग्राहकों को वाहनों की टेस्ट ड्राइव लेने की सुविधा देंगे। बैंक पात्र ग्राहकों को ऑन-द-स्पॉट कार लोन की स्वीकृति प्रदान करेगा।
एचडीएफसी बैंक सभी ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करता है। “कार-लोन मेला” की लक्ष्य ग्राहकों को ऑटोमोबाइल फाइनेंस तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए की गई है। खासकर सेमि अर्बन और रुरल “सुरू” (अर्ध-शहरी और ग्रामीण) स्थानों में ग्राहकों को कार लोन आसानी से उपलब्ध करवाया जाए। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान की आसान प्रक्रिया (रीपेमेंट कॉन्फिगरेशन) और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को प्रोसेस करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा।
31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए, एचडीएफसी बैंक की ऑटो लोन बुक का आकार 1,17,429 करोड़ रुपये था। पिछले साल, एचडीएफसी बैंक ने “एक्सप्रेस कार लोन” सुविधा शुरू की, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल एपीआई प्लेटफॉर्म है, जो लगभग 30 मिनट में डीलरों के खातों में ऋण जमा करने में मदद करता है।

Related posts:

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

Jaguar Land Rover announces their annual Holiday Service Camp, exclusively for its customers

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

ताज होटल्स समूह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

माउंटेन ड्यूविलेज कनेक्ट प्रोग्राम चित्तौडग़ढ़ पहुंचा

मतदान की वह घटना

जेके टायर ने अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व दर्ज किया

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोकभूषण सम्मान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ड्रोन तकनीक से जावरमाला खदान के दुर्गम क्षेत्रों का सर्वेक्षण

महावीर निर्वाण दिवस पर संलेखना साधना वर्धमानता संकल्प

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान