मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

आईएएस डॉ विश्वास मेहता ने सुनाए दिलकश गीत और अनसुने संस्मरण
उदयपुर।
प्रसिद्ध गायक मुकेश की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में म्यूजिक लवर्स क्लब और वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में कभी कभी मेरे दिल में’ का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें केरल के पूर्व मुख्य सचिव आईएएस डॉ विश्वास मेहता ने लाइव आर्केस्ट्रा के साथ मुकेश के गाये गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। डॉ मेहता ने मुकेश और उनके गीतों से जुड़े अनसुने संस्मरण भी साझा किए।
मुकेश के फैन से भरे खचाखच सभागार में डॉ मेहता ने कभी-कभी मेरे दिल….कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे…के साथ ही मुकेश के कई सदाबहार और दर्द भरे नगमे सुना कर वह वाही लूटी।
म्यूजिक लवर्स क्लब के सचिव टीनू मांडावत और अध्यक्ष डा. रीना राठौड़ ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम की रूपरेखा म्यूजिक लवर्स क्लब के पेट्रन एवं केरल के पूर्व मुख्य सचिव डा. विश्वास मेहता ने तैयार की और वो अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुकेश द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति दी। क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ प्रेम भण्डारी, चिन्मय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts:

सेटेलाइट हॉस्पिटल में फल वितरित

विद्यार्थियों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया

उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन

डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह

पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार

फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’

डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *