उदयपुर। अमेजऩ डॉट इन ने 2020 स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस इम्पैक्ट रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें बताया गया है कि सेलर्स, डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स, नेबरहुड स्टोर्स, एंटरप्राइजेज, डेवलपर्स, कन्टेंट क्रिएटर्स और भारत के लेखकों सहित कंपनी 10 लाख से अधिक एसएमबी को लाभ कैसे पहुंचाती है। बदले में ये एसएमबी लाखों लोगों को आजीविका प्रदान करते हैं। रिपोर्ट में अमेजऩ के साथ काम करने वाले एसएमबी द्वारा हासिल की गई कुछ प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताती है और सभी सेक्टर्स में एन्टरप्रेन्योर्स और बिजनेस पर डिजिटलीकरण के प्रभाव को विशेष रूप से दर्शाती है।
अमित अग्रवाल, सीनियर वीपी और कंट्री हेड – अमेजन इंडिया, ने कहा कि भारत में अमेजऩ से जुड़े 10 लाख से अधिक छोटे बिजनेस को देखना अभूतपूर्व रहा है और इसने हमारे काम करने और जीवन जीने के तरीके पर असर डाला है। फिर भी, हम चुनौतियों से उबरने और विकसित होने के लिए बिजनेस, क्रिएटर्स, लेखकों आदि की उद्यमशीलता की भावना, रचनात्मकता, संकल्प और हम पर किया गया भरोसा हमेशा प्रेरित करता है। एसएमबी को विस्तारित पहुंच प्रदान करने और अवसरों की पेशकश करने में टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण की भूमिका बनी रहेगी, और हम एसएमबी में निवेश करने और उनकी सफलता में साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मनीष तिवारी, वीपी – अमेजऩ इंडिया ने कहा कि चाहे अपनी जरूरत की चीजों को खरीदना हों, प्राइम वीडियो और किंडल से डिजिटल सामग्री का उपभोग करना हो, अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में एलेक्सा का उपयोग करना हो, यह देखना सुखद है कि पिछले साल में पूरे भारत में उपभोक्ताओं ने अमेजऩ के साथ कैसे काम किया है। इस चुनौतीपूर्ण वर्ष के माध्यम से, हमने अपने एसएमबी पार्टनर्स की मदद करने के लिए कई इनोवेशन और उपाय बताये ताकि वे ग्राहकों की सेवा कर सकें, और यह अमेजऩ में ग्राहकों का विश्वास और जुड़ाव है जो इस रिपोर्ट में शामिल लाखों एन्टरप्रेन्योर्स, छोटे बिजनेस और कन्टेंट क्रिएटर्स की सफलता में दिखता है। इस साल की शुरुआत में, अमेजऩ ने 10 मिलियन एसएमबी को डिजिटाइज़ करने के लिए 1 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करने, 10 बिलियन अमरीकी डॉलर के ई-कॉमर्स एक्सपोट्र्स को सक्षम करने और 2025 तक 1 मिलियन इन्क्रिमेंटल रोजग़ार निर्माण करने का वादा किया था।
“Importance of OWN Eggs Pregnancy in the Parenthood Journey through IVF ”
HDFC Bank launches Summer Treats to meet post lockdown needs
हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रदेश में 5 जिलों के 95 गांवों में पशुस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
पोलार्ड से एबी डि विलियर्स तक 12 क्रिकेटर्स, जिन्होंने आईपीएल में #BreakTheBeard चैलेंज स्वीकार किया
LAUNDRY REDEFINED: ARIEL PODS LAUNCHED IN INDIA
Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues
एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा
Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon
International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India
HDFC Bank launches industry-first 30-minute ‘Xpress Car Loan’
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ
एचडीएफसी बैंक द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन