हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई इंटरनेशनल वाटर इनोवेशन समिट में ‘सीआईआई नेशन अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन वाटर मैनेजमेंट 2020‘ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स स्थित एस के माइंस को प्रदान किया गया है।

पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि सचिव, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार यूपी सिंह थे। जिं़क की ओर से यह पुरस्कार एसबीयू निदेशक दरीबा सुजल शाह, यूनिट हेड एसके माइन विनोद जांगिड एवं डॉ अनुराग खंडेलवाल द्वारा प्राप्त किया गया। लगभग 100 प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों कार्यक्षेत्र, कार्यक्षेत्र के बाहर और अभिनव उत्पाद हेतु मूल्यांकन किया गया था। जिंक की एस के माइंस को यह पुरस्कार जल संसाधन संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी से किए गए उपायों और नवाचारों के लिए दिया गया है। जल संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए एसके माइन द्वारा सीवेज से उपचारित पानी के अधिकतम उपयोग द्वारा सकारात्मक जल की उपलब्धि, पेस्ट फिल ऑपरेशन के माध्यम से पानी का पुनर्चक्रण, टेलिंग डैम से पुनः प्राप्त पानी का उपयोग और भूजल पुनर्भरण हेतु प्रभावी उपाय किए गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *