गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

– बदमाश अपराधीयो को गिरफ्तारी की मांग~

ऋषभदेव। विप्र फाउण्डेशन के जिलामहामंत्री हनुमंत रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर निवासी प्रथम व्यास पुत्र दीपेन व्यास की रैगिंग करते हुए 48 डिग्री तापमान में धूप में खड़ा कर 350 उठक बैठक करवाई। प्रथम व्यास को हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे उसका स्वास्थ खराब हो गया और उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है। इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी शामिल थे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जाये साथ ही प्रथम व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउण्डेशन के धीरज त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, शिवनारायण त्रिवेदी, भानु रावल, सुरेश त्रिवेदी, हितेष मेहता, चन्द्रनारायण त्रिवेदी, नवीन रावल, उत्सव रावल, अनिल पण्डा, डॉ करूण सोमपुरा, मुकेश व्यास, डॉ नारायण व्यास, कमलेश रावल, विवेक रावल, जितेश सेवक, तरुण सोमपुरा, लक्ष्मी नारायण सेवक, पीयूष पण्डा, रमेश मेनारिया, प्रभुलाल त्रिवेदी, विजय पहाड़, प्रकाश रावल, विवेक शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

मीरा कन्या महाविद्यालय उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 राज्य स्तरीय पुरस्कारों से अलंकृत

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन

मेटल उत्पादन के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक खेलों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी

पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास पंचतत्व में विलीन

शिल्पग्राम में नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा शौर्य दिवस पर रक्तदान शिविर

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोज...