गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

– बदमाश अपराधीयो को गिरफ्तारी की मांग~

ऋषभदेव। विप्र फाउण्डेशन के जिलामहामंत्री हनुमंत रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर निवासी प्रथम व्यास पुत्र दीपेन व्यास की रैगिंग करते हुए 48 डिग्री तापमान में धूप में खड़ा कर 350 उठक बैठक करवाई। प्रथम व्यास को हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे उसका स्वास्थ खराब हो गया और उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है। इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी शामिल थे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जाये साथ ही प्रथम व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउण्डेशन के धीरज त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, शिवनारायण त्रिवेदी, भानु रावल, सुरेश त्रिवेदी, हितेष मेहता, चन्द्रनारायण त्रिवेदी, नवीन रावल, उत्सव रावल, अनिल पण्डा, डॉ करूण सोमपुरा, मुकेश व्यास, डॉ नारायण व्यास, कमलेश रावल, विवेक रावल, जितेश सेवक, तरुण सोमपुरा, लक्ष्मी नारायण सेवक, पीयूष पण्डा, रमेश मेनारिया, प्रभुलाल त्रिवेदी, विजय पहाड़, प्रकाश रावल, विवेक शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

कोकिला बेन अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

Vedanta’s 3D Strategy to Double Company Size through Demerger, Diversification & Deleveraging

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों ...

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

Hindustan Zinc Wraps Up Shiksha Sambal Summer Camp, Empowers 1,500+ Students in Rajasthan

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

नमन अग्रवाल ने की असहाय मजदूरों के लिए भोजन सेवा