गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

– बदमाश अपराधीयो को गिरफ्तारी की मांग~

ऋषभदेव। विप्र फाउण्डेशन के जिलामहामंत्री हनुमंत रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर निवासी प्रथम व्यास पुत्र दीपेन व्यास की रैगिंग करते हुए 48 डिग्री तापमान में धूप में खड़ा कर 350 उठक बैठक करवाई। प्रथम व्यास को हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे उसका स्वास्थ खराब हो गया और उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है। इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी शामिल थे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जाये साथ ही प्रथम व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउण्डेशन के धीरज त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, शिवनारायण त्रिवेदी, भानु रावल, सुरेश त्रिवेदी, हितेष मेहता, चन्द्रनारायण त्रिवेदी, नवीन रावल, उत्सव रावल, अनिल पण्डा, डॉ करूण सोमपुरा, मुकेश व्यास, डॉ नारायण व्यास, कमलेश रावल, विवेक रावल, जितेश सेवक, तरुण सोमपुरा, लक्ष्मी नारायण सेवक, पीयूष पण्डा, रमेश मेनारिया, प्रभुलाल त्रिवेदी, विजय पहाड़, प्रकाश रावल, विवेक शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह

संसदीय राजभाषा की उपसमिति सदस्यों ने की डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट 

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

गीतांजली में मदर्स डे पोस्टर का भव्य विमोचन

उदयपुर में मिले 1221 नए कोरोना रोगी

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

जो अपने पास है, वही श्रेष्ठ : प्रशान्त अग्रवाल

सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन