इन्दिरा आईवीएफ  के नाम एक और कीर्तिमान, ग्रुप का 150वां हॉस्पिटल शुरू

उदयपुर। भारत में नि:संतानता उपचार के क्षेत्र में अग्रणी ग्रुप इन्दिरा आईवीएफ ने अपना 150वां हॉस्पिटल आरम्भ करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह विस्तार देश के आईवीएफ  अस्पतालों के सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में इन्दिरा आईवीएफ  की स्थिति को अधिक मजबूत करता है। छोटे शहरों के नि:संतान दम्पतियों को आईवीएफ  उपचार उपलब्ध करवाने के लिए गु्रप के ज्यादातर हॉस्पिटल टियर 2 और टियर 3 शहरों में संचालित किये जा रहे हैं।

इन्दिरा आईवीएफ का विस्तार भारत के बदलते फर्टिलिटी सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अन्र्स्ट एंड यंग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 27.5 मिलियन दम्पती गर्भधारण करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नि:संतानता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सालाना केवल 250,000 आईवीएफ साइकिल की जाती हैं, इसका कारण जागरूकता और उपचार केन्द्रों की कमी है।  इन्दिरा आईवीएफ का लक्ष्य नि:संतानता की समस्या को समाप्त करना है।  
इन्दिरा आईवीएफ  ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि हर दम्पती के माता-पिता बनने के सपने को उपचार के माध्यम से पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए । हमारा मिशन हमेशा उन्नत फर्टिलिटी उपचार को सभी के लिए सुलभ बनाना और अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाना है।  जैसा कि हम अपने 150 वें केंद्र और 150,000 से अधिक सफल आईवीएफ  प्रोसिजर को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में नि:संतानता उपचार और व्यक्तिगत देखभाल पहुंचाने में सफल हो रहे हैं।  हम खर्च को और कम करने और पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन मॉडल तलाश रहे हैं हमारा लक्ष्य एक स्वास्थ्य देखभाल इकोसिस्टम बनाने का है जहां प्रत्येक व्यक्ति को, उनकी पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना, माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हो।  
भारत की घटती प्रजनन दर को देखते हुए इन्दिरा आईवीएफ का विस्तार विशेष रूप समय की मांग के अनुरूप है। लैंसेट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) 2021 तक 1.91 थी, जो जनसंख्या स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर से नीचे आ गई। यह आंकड़े विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों में, सुलभ और प्रभावी फर्टिलिटी उपचार की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है।
इन्दिरा आईवीएफ  के एमडी और कॉ-फाउण्डर डॉ.नितिज मुर्डिया ने कहा कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में हमारा विस्तार इन क्षेत्रों में प्रजनन चुनौतियों का समाधान करता है। यहां हॉस्पिटल की शुरूआत करके हम न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता संवाद भी शुरू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं और भ्रम को समाप्त करना और उन दम्पतियों को आशा प्रदान करना है, जिन्हें लगता है कि वे कभी माता-पिता नहीं बन पाएंगे।  
इन्दिरा आईवीएफ के सीईओ और कॉ-फाउण्डर डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ  ने भारत के अधिकांश जिलों और शहरों को कवर करने के लिए अपने हॉस्पिटल के नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि एडवांस फर्टिलिटी ट्रीटमेंट अब केवल टियर 1 शहरों तक ही सीमित नहीं हैं। पड़ोसी देशों में इसी तरह की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हमने काठमांडू में अपनी सेवाओं का विस्तार करके नेपाल में नि:संतान उपचार की अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध करवायी हैं। ढाका में अपने पहले हॉस्पिटल के साथ बांग्लादेश में भी अपना विस्तार शुरू किया है। स्थानीय हेल्थ केयर आवश्यकताओं, रोगी की मांग और प्रत्येक क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के गहन मूल्यांकन द्वारा निर्देशित होकर आगे विस्तार करना जारी रखा जाएगा।  हमारा मिशन उच्च गुणवत्तायुक्त फर्टिलिटी उपचार सेवाएं अपने हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है ताकि दम्पतियों पर यात्रा का बोझ कम हो और उन्हें अच्छा अनुभव मिले।

Related posts:

Hindustan Zinc awarded“Most Sustainable Company in the Mining Industry in 2021”

No More Rate cut in Repo Rate in 2025

The Himalaya Drug Company Introduces Q-DEE Range of Mouth Dissolving Tablets for Immunity andCramps

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

श्री सीमेंट अपने संयंत्रों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पूरे भारत में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कर...

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान से जुडे़ किसान उगा रहें हाईवेल्यू फल और सब्जियां

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

TVS Motor Company launches the2021 TVS Apache RTR 160 4V – The ‘Most Powerful’ motorcycle in its cla...

HDFC Bank Q1 Net Profit Up 19% On Higher Core Income

Mind Wars launches India’s biggest online GK Olympiad for school students across India