साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

उदयपुर। हिन्‍दी-राजस्‍थानी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार औंकारश्री की विधवा पत्‍नी सूर्या पारीक के मूत्र रोग तथा अन्‍य व्‍याकधयों से पीडि़त एवं असहाय होने पर लोककलाविज्ञ डॉ महेन्‍द्र भानावत ने गहरा दुख जताया। उन्‍होंने तत्‍काल सहायता स्‍वरूप अपनी और से ग्‍यारह हजार एक सौ एक रूपये की सहायता की।

कोरोना के चलते डॉ भानावत पिछले एक माह से अपने घर में रहने के कारण सहयोग की की यह राशि उनके सुपुत्र डॉ तुक्‍तक भानावत ने श्रीमती पारीक के निवास पर जाकर दी।

डॉ महेन्‍द्र भानावत ने बताया कि औंकारश्री से अनका सम्‍बद्ध बीकानेर में अघ्‍ययन के दौरान सन 1954 से रहा जब वे उनके अग्रज डॉ नरेन्‍द्र के साथ कॉलेज के विद्यार्थी थे और 1956 में नरेन्‍द्रजी का विवाह हुआ तब कानोड भी आये थे।

उल्‍लेखनीय है कि श्रीमती सूर्या पारीक को 50 हजार रूपये के आर्थिक सहयोग प्रदान  करने के लिए जर्नलिस्‍टस एसोसिएशन ऑफ राजस्‍थान (जार) उदयपुर के अध्‍यक्ष के नाते डॉ तुक्‍तक भानावत ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा है।

Related posts: