सहायक पुलिस उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उदयपुर : एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुये प्रतापनगर थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार मीणा को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार है।
भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी, स्पेशल यूनिट, उदयपुर को सोमवार 26 मई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक
राजेश कुमार मीणा ने प्रतापनगर थाने में दर्ज प्रकरण में परिवादी एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रिश्वत राशि की मांग की एवं नहीं देने पर परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी दी। इस पर एसीबी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही करवाई गई जिसमें आरोपी राजेश कुमार मीणा द्वारा परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर 10 हजार लेने की पुष्टि हुई।
इस पर एसीबी कोटा के शिवराज, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण लाल डांगी व अन्य द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी राजेश कुमार मीणा (44 ) पुत्र स्व. मुकेश कुमार मीणा, निवासी गांव बडापाल, देवल, जिला डूंगरपुर, हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना प्रतापनगर, जिला उदयपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड कर रिश्वत राशि बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related posts:

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

वंदे मातरम् के 150 वर्षः राष्ट्रचेतना को सहेजता राजस्थान विधानसभा कैलेंडर-2026

Hindustan Zinc Joins Forces with CIAH to Distribute Free Seed Kits to Samadhan Farmers

हरिद्वार की गंगा आरती की झलक देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

सांवलियाजी मंदिर में जल्द सुधरेगी व्यवस्थाएं, नए अध्यक्ष नजर आए एक्शन मोड में

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन

सदियों तक धरती तपस्या करती है तब जन्म लेते हैं महापुरुष : मुनि सुरेशकुमार

दिव्यांगजनों का 67वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

दिव्यांगजन ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत

जल संकट के समाधान में आमजन की भागीदारी जरूरी