सहायक पुलिस उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उदयपुर : एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुये प्रतापनगर थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार मीणा को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार है।
भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी, स्पेशल यूनिट, उदयपुर को सोमवार 26 मई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक
राजेश कुमार मीणा ने प्रतापनगर थाने में दर्ज प्रकरण में परिवादी एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रिश्वत राशि की मांग की एवं नहीं देने पर परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी दी। इस पर एसीबी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही करवाई गई जिसमें आरोपी राजेश कुमार मीणा द्वारा परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर 10 हजार लेने की पुष्टि हुई।
इस पर एसीबी कोटा के शिवराज, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण लाल डांगी व अन्य द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी राजेश कुमार मीणा (44 ) पुत्र स्व. मुकेश कुमार मीणा, निवासी गांव बडापाल, देवल, जिला डूंगरपुर, हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना प्रतापनगर, जिला उदयपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड कर रिश्वत राशि बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related posts:

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

पंचकर्म चिकित्सा शिविर का सफल समापन, रोगियों को मिली अद्भुत राहत

आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

विधायिका के प्रति बढ़ी कार्यपालिका की जवाबदेही : वासुदेव देवनानी

अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

नवागन्तुक कलेक्टर का स्वागत

निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला

पिम्स में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल उपचार

महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार