सहायक पुलिस उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उदयपुर : एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुये प्रतापनगर थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार मीणा को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार है।
भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी, स्पेशल यूनिट, उदयपुर को सोमवार 26 मई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि पुलिस थाना प्रतापनगर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक
राजेश कुमार मीणा ने प्रतापनगर थाने में दर्ज प्रकरण में परिवादी एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में 15 हजार रिश्वत राशि की मांग की एवं नहीं देने पर परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी दी। इस पर एसीबी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही करवाई गई जिसमें आरोपी राजेश कुमार मीणा द्वारा परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर 10 हजार लेने की पुष्टि हुई।
इस पर एसीबी कोटा के शिवराज, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण लाल डांगी व अन्य द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी राजेश कुमार मीणा (44 ) पुत्र स्व. मुकेश कुमार मीणा, निवासी गांव बडापाल, देवल, जिला डूंगरपुर, हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना प्रतापनगर, जिला उदयपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पकड कर रिश्वत राशि बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related posts:

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

हिन्दुस्तान ज़िंक की मेज़बानी में 49 वें खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट एवं फर्स्ट एड प्रतियोगि...

पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

दिव्यांगजन सशक्तिकरण का नया अध्याय :

PIMS Psychiatry Residents Shine at RajPsychon 2025

विद्यालय मरम्मत या नए भवन बनाने के लिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए - बाल सुरक्षा नेटवर्क

अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं हुआ ओपीएस पेंशन का भुगतान

मन और संकेतों से दिवाली के दियों और कपड़े के थैलों पर उकेरे रंग

आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया