अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा 19 जुलाई से उदयपुर में स्कूली पुस्तक पुरालेखागार की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

उदयपुर, 18 जुलाई, 2022– अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर, राजस्थान में 19 से 21 जुलाई तक स्कूली पुस्तक पुरालेखागार (स्कूलबुकआर्काइव्स) की प्रदर्शनी एवं व्याख्यान का आयोजन करेगा। प्रदर्शनी में 7900 से अधिक पुस्तकों और सम्बन्धित सामग्रियों का एक ओपन-एक्सेसडिजिटल भण्डार होगा और साथ ही संग्रहीत पुस्तकों की सौ से अधिक प्रिण्ट प्रतियाँ भी रखी जाएँगी। ‘स्कूली पुस्तकें और सम्बन्धित दस्तावेज़: दो सदियों की एक यात्रा’ (स्कूलबुक्सएण्डरिलेटेडडॉक्यूमैण्ट्स: ए जर्नीथ्रूटूसेंचुरीज़) नामक इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन विद्या भवन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

अज़ीम  प्रेमजी विश्वविद्यालय ने नवम्बर 2021 में ‘स्कूलबुक्सआर्काइव’ का अनावरण किया, जो पिछले दो सौ वर्षों में भारत और उपमहाद्वीप में उपयोग में आने वाली स्कूली पुस्तकों और सम्बन्धित दस्तावेज़ों को एकत्र करने और उन्हें व्यवस्थित करने का एक प्रयास है। इस निरन्तर बढ़ते संग्रह में पाठ्यपुस्तकें, संकलन, सन्दर्भ कार्य जैसे शब्दकोश, शब्दावलियाँ, मानचित्रावली या एटलस के साथ ही स्कूल प्रबन्धन,शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान पर पुस्तकें एवं स्वास्थ्य संदर्शिकाएँ, और स्कूल व शिक्षक-शिक्षा कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम सम्बन्धी अनेक दस्तावेज़ शामिल हैं।

यह संग्रह इतिहास और समकालीन संसार के मद्देनज़र संकलित किया जा रहा है। इसके ज़रिए शिक्षक, शिक्षक-प्रशिक्षक, शिक्षक-शिक्षा का कोर्स कर रहे विद्यार्थी,पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक निर्माता, चित्रकार और शोधकर्ता स्कूली शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारियों से लाभान्वित होंगे।

यह प्रदर्शनी 19 से 21 जुलाई, 2022 सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गोविन्दराम सेकसरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, विद्या भवन सोसायटी, डॉ. मोहन सिंह मेहता मार्ग, उदयपुर में आयोजित की जाएगी।  19 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन महीप भटनागर, भूतपूर्व प्रोफ़ेसर, प्राणी विज्ञान तथा अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर करेंगे।  उनके व्याख्यान का विषय स्कूली पुस्तक पुरालेखागार: महत्त्व और अनुप्रयोग रहेगा।  सुबह 11.30 बजे सिदलिंगप्पा एम हुडेद, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और वरदराजन नारायणन,प्रोफ़ेसर, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन, अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय का सत्र होगा जिसका विषय स्कूली पुस्तक पुरालेखागार का परिचय रहेगा।  20 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रोफ़ेसर साधना सक्सेना, भूतपूर्व प्रोफ़ेसर, सैण्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय का व्याख्यान होगा जिसका विषय: गुणवत्तापूर्ण विज्ञान पाठ्यपुस्तक क्या है?

Related posts:

ओसवाल सभा के चुनाव 8 अक्टूबर को

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

मेवाड़ में छाया नॉर्थ-ईस्ट की फैशन का जलवा

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज़

Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

मतदाता जागरूकता रैली 19 को

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

Signify illuminates 5primary health centers in Udaipur

देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...