दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में  ‘नेशनल डेंटिस्ट्स डे’ के उपलक्ष्य में पीडियाट्रिक्स एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एयरवे मैनेजमेंट स्किल पर दो दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्टी बी आर अग्रवाल, डॉ. जे के तायलिया प्रिंसिपल, डॉ विकास पुनिया वाईस प्रिंसिपल डॉ. रविकिरण एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा और आयोजन सचिव डॉ. खालिद अगवानी  द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा ने ‘सीपीआर जीवन बचाता है’ थीम पर सभी शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को सम्बोधन करते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति में घायल की सहायता करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान सभी को होना ज़रूरी है। बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है , जो लोगो को अस्पताल में पहुंचने से पहले या उन स्तिथियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।


पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ. वीरेंद्र चौधरी (एमडी मेडिसिन), डॉ. शिल्पा शारदा (एमडी, अनेस्थेसिआ ) और डॉ. खालिद अगवानी (ओरल सर्जन ) ने गेस्ट लेक्चर एवं डेमोंस्ट्रेशन दिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक शिक्षकों, छात्रों और कॉलेज के समस्त कर्मचारियों को डेमोंस्ट्रेशन डमी मॉडल पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न डेंटल कॉलेज से 210 से भी अधिक प्रतिनिधियों से भाग लिया जिसमें पीजी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर भी सम्मिलित थे। इसमें प्रतिभागियों ने दो दिवसीय कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किये। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विकास पुनिया ने अतिथिवक्ताओं, डॉक्टरों एवं छात्रों को प्रमाणपत्र के वितरण कर आभार व्यक्त किया ।

Related posts:

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील

Motorola launches its highly anticipated edge50 pro in India with the World’s first True Colour Came...

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

उदयपुर में पहली बार हुई विदेशी नागरिक की न्यूरोसर्जरी

नवाचार पहलों के साथ हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबिलिटी की ओर निरन्तर अग्रसर

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

चिकित्सा शिक्षा की दुनिया तेजी से बदल रही है : डॉ. सुमन जैन

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...

Bikaji Foods International Limited Initial Public Offering to open on November 03

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *