दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में  ‘नेशनल डेंटिस्ट्स डे’ के उपलक्ष्य में पीडियाट्रिक्स एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एयरवे मैनेजमेंट स्किल पर दो दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्टी बी आर अग्रवाल, डॉ. जे के तायलिया प्रिंसिपल, डॉ विकास पुनिया वाईस प्रिंसिपल डॉ. रविकिरण एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा और आयोजन सचिव डॉ. खालिद अगवानी  द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा ने ‘सीपीआर जीवन बचाता है’ थीम पर सभी शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को सम्बोधन करते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति में घायल की सहायता करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान सभी को होना ज़रूरी है। बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है , जो लोगो को अस्पताल में पहुंचने से पहले या उन स्तिथियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।


पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ. वीरेंद्र चौधरी (एमडी मेडिसिन), डॉ. शिल्पा शारदा (एमडी, अनेस्थेसिआ ) और डॉ. खालिद अगवानी (ओरल सर्जन ) ने गेस्ट लेक्चर एवं डेमोंस्ट्रेशन दिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक शिक्षकों, छात्रों और कॉलेज के समस्त कर्मचारियों को डेमोंस्ट्रेशन डमी मॉडल पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न डेंटल कॉलेज से 210 से भी अधिक प्रतिनिधियों से भाग लिया जिसमें पीजी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर भी सम्मिलित थे। इसमें प्रतिभागियों ने दो दिवसीय कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किये। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विकास पुनिया ने अतिथिवक्ताओं, डॉक्टरों एवं छात्रों को प्रमाणपत्र के वितरण कर आभार व्यक्त किया ।

Related posts:

यूको बैंक भूपालपुरा ब्रांच का 84वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Mobil partners with the most awaited action thriller ‘Vikram Vedha’

श्रीमाली समाज - युवा शाखा की पहली बैठक में उठावना संस्कृति खत्म कराने का संकल्प

''राइट टू हेल्थ'' बिल का विरोध

उदयपुर की ताज अरावली रिसोर्ट को पट्टा देने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज

गायत्री शक्तिपीठ में विश्वविद्यालय स्तर का युवा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित

अरावली में अवैध खनन पर सरकार का कड़ा प्रहार

Intellect launches eMACH.ai-composed Intellect Digital Core for Cooperative Banks 

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक