दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में  ‘नेशनल डेंटिस्ट्स डे’ के उपलक्ष्य में पीडियाट्रिक्स एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एयरवे मैनेजमेंट स्किल पर दो दिवसीय प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्टी बी आर अग्रवाल, डॉ. जे के तायलिया प्रिंसिपल, डॉ विकास पुनिया वाईस प्रिंसिपल डॉ. रविकिरण एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा और आयोजन सचिव डॉ. खालिद अगवानी  द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा ने ‘सीपीआर जीवन बचाता है’ थीम पर सभी शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को सम्बोधन करते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति में घायल की सहायता करने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान सभी को होना ज़रूरी है। बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है , जो लोगो को अस्पताल में पहुंचने से पहले या उन स्तिथियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।


पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ. वीरेंद्र चौधरी (एमडी मेडिसिन), डॉ. शिल्पा शारदा (एमडी, अनेस्थेसिआ ) और डॉ. खालिद अगवानी (ओरल सर्जन ) ने गेस्ट लेक्चर एवं डेमोंस्ट्रेशन दिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक शिक्षकों, छात्रों और कॉलेज के समस्त कर्मचारियों को डेमोंस्ट्रेशन डमी मॉडल पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न डेंटल कॉलेज से 210 से भी अधिक प्रतिनिधियों से भाग लिया जिसमें पीजी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर भी सम्मिलित थे। इसमें प्रतिभागियों ने दो दिवसीय कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किये। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विकास पुनिया ने अतिथिवक्ताओं, डॉक्टरों एवं छात्रों को प्रमाणपत्र के वितरण कर आभार व्यक्त किया ।

Related posts:

Hindustan Zinc celebrates a unique e-Women's Day

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण

एचडीएफसी बैंक और इंडियन डेंटल एसोसिएशन में एमओयू

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर पूर्व मेवाड़ राज परिवार ने किये  भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के दर्शन

गीतांजली में मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

कृषि क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

Deaf and mute students get sensitized about Good Touch and Bad touch through Hindustan Zinc’s Jeevan...