भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव “प्रथमेश 2024” का आगाज 31 मार्च से

03 अप्रैल को शहर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, होगा भव्य स्वामीवात्सल्य
एक शाम आचार्यश्री विद्यासागर के नाम भक्तिसंध्या का होगा भव्य आयोजन

            उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत) l सकल जैन समाज के अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान ऋषभदेव (Bhagwan Rishabhdev) जन्म जयन्ती महोत्सव “प्रथमेश 2024” (“Prathamesh 2024”) का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसका आगाज 31 मार्च से होगा l शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी (Paras Jain Singhvi) ने बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे उदयपुर नगर कि सभी जैन पाठशाला के विद्यार्थियों हेतु आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित होगा,  वहीं सांयकालीन 6 बजे आस्था का एक दीप, संत शिरोमणी के नाम… दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आर. के. सर्कल पर आयोजित होगा l
               संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन मालवी (Nirmal Kumar Jain Malvi) ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 03 अप्रैल को नगर निगम प्रांगण टाऊनहॉल में आयोजित होगा, जिसमें प्रातः 7 बजे विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसमें मुनिश्री अनुचरण सागर, आर्यिका नमनश्री एवं आर्यिकाश्री विनयप्रभा माताजी का सानिध्य प्राप्त होगा l शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण वाहन रैली, घोड़े, हाथी, बग्गियां एवं मनमोहक झांकिया रहेगी l
               कार्याध्यक्ष शांतिलाल जैन गांगावत (Shantilal Jain Gangawat)ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग नगर निगम टाऊनहॉल से सूरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी, देहलीगेट, बैंक तिराहा, बापू बाज़ार से पुनः नगर निगम रहेगा l शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वेशभूषा में रहेगी l शोभायात्रा के पश्चात धर्मसभा आयोजित होगी, जिसमें संतों के मंगल प्रवचन होंगे l तत्पश्चात सकल जैन समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य आयोजित होगा l कार्यक्रम में श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण भी होगा l
            महामंत्री डॉ. राजेश जैन देवड़ा (Dr. Rajesh Jain Deora) ने बताया कि सकल जैन समाज को अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गया है l कार्यक्रम के ध्वजारोहणकर्ता पुष्पादेवी नागदा परिवार होंगे, साथ ही समारोह गौरव कमल कुमार दोशी, समारोह अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत एवं मुख्य अतिथि मनीष सोनी होंगे l कार्यक्रम में श्री मेवाड़ समाज गौरव अलंकरण उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेश पद्मावत को, श्री समाज गौरव अलंकरण राहुल जैन आईएएस एवं श्री मेवाड़ जैन युवा गौरव अलंकरण एवं युवाउद्यमी एवं समाजसेवी अमित लोलावत को प्रदान किया जाएगा l
             मंत्री गौरव जैन गनोड़िया (Gaurav Jain Ganodia) ने बताया कि सायंकालीन 7 बजे भव्य भक्ति संध्या एक शाम आचार्यश्री विद्यासागर के नाम का आयोजन नगर निगम प्रांगण में होगा, जिसमे कुचामन के प्रख्यात भजन गायक अजीत जैन अपनी स्वर लहरियों से भक्ति संध्या में चार चाँद लगाएंगे l समारोह के गौरव एवं प्रायोजक पुष्पेन्द्र जैन पेरागोन मोबाईल, नारी गौरव प्रीति सोगानी विट्टी इन्टरनेशनल, अतिथि पुष्कर वेलावत एवं विशिष्ठ अतिथि कान्तिलाल रत्नावत, सीए अरुण रत्नावत एवं आशीष रत्नावत होंगे l
              सम्पूर्ण कार्यक्रम को लेकर अलग अलग संयोजन मंडल द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली है l संयोजन मंडल में हेमेन्द्र दामावत, राजेश गदावत, पारस कुणावत, अनिल चित्तौड़ा, मुकेश गोटी, दिनेश वजुवावत, विमल नाथूत, अरुण लूणदिया, प्रीतेश जैन, मनोज चम्पावत, राजेन्द्र चित्तौड़ा, गीतेश दामावत, मनोज गदिया, रितेश सापड़िया, अंजना गंगवाल, मंजू गदावत, मधु चित्तौड़ा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के कई सदस्यों की टीम पिछले एक माह से कार्य कर रही है l सम्पूर्ण कार्यक्रम के परामर्श प्रमुख, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत, महेन्द्र टाया, सेठ शान्तिलाल गदावत सहित सभी जैन समाज के अध्यक्ष है, जो अपना मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है l

Related posts:

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

HDFC Bank net profit 12,259 crore

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में ग्रीन लेजर से आँखों के परदे (रेटिना) के सफल ऑपरेशन

इस बार बांसवाड़ा में होगा साइकिल पर प्रकृति के बीच रोमांच का सफर

TalentSprint and IIM Udaipur combine strengths to arm professionals with new-age management expertis...

होली मिलन धूमधाम से मनाया

‘मरघट बना पनघट’, ‘मां मुझे मत छोड़ो’ नाटिकाओं का मंचन

नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान

उदयपुर में जन्मे युगांडा के बिजनेस लीडर- राजेश चपलोत युगांडा के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

उदयपुर में कोरोना संक्रमित (137) रोगी कम तो मृत्यु (6) भी कम