नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए दिनेश खोड़निया ने भेंट की 11,11,111 की राशि
उदयपुर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के मौके पर गुरूवार रात को श्री मंगलेश्वर महादेव भजन मंडली (Mangleshwar Mahadev Bhajan Mandali) एवं मंगलेश्वर देवालय समिति (Mangleshwar Mandir Samiti) द्वारा महादेव मंदिर सेक्टर 4 चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन सम्राट प्रकाशदास महाराज ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या के दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodania) ने 11,11,111 की राशि एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 21000 की राशि गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए मंगलेश्वर देवालय समिति को भेंट की।


भजन संध्या में प्रकाशदास महाराज (Prakashdas Maharaj) ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मेरा भोला भोला, हे राम तू आजा हम तुझे बुला रहे हैं, मायड़ थारो वो पूत कठै, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं जैसे भजन और गीत प्रस्तुत किये तो उपस्थित श्रोता भी झूमने को मजबूर हो गये। इस दौरान महाराज ने युवाओं को नशा मुक्ति एवं गउ रक्षा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। प्रारंभ में दिनेश खोड़निया ने महाराज का अभिनदंन किया।


कार्यक्रम के अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष तारांचद जैन, अतिक्रमण समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सुहालका, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह केलावत, क्षेत्रीय पार्षद विद्या भावसार, सेक्टर 5 के पार्षद लोकेश गौड़, पार्षद शिल्पा पामेचा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता जोशी, पूर्व सरंपच जिंक सारिका-युवराजसिंह थे।
भजन संध्या के आयोजन में समिति के दिनेश पालीवाल, महेश भावसार, कैलाश राजपुरोहित, युवराजसिंह टांक, शिव मेनारिया, लक्ष्मण साहू, धीरज सुथार, हेमंत गौड़, दीपक वाजपेयी, मनीषराज बांसी, संदीप चौहान सहित सेक्टर 4 के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

‘द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’ शॉर्ट फिल्म जारी

पारस जे. के. हॉस्पिटल में नि:शुल्क बहुआयामी चिकित्सा शिविर का आयोजन आज से

HIGHEST NUMBER OF PATIENTS EXAMINED FOR ORAL CANCER ON THE OCASSION OF WORLD CANCER DAY

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

Fabindia Welcomes Spring with 'The Big Spring'

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

Kotak Mahindra Bank’s Big Festive Dhamaka:  Khushi Ka Season Reloaded

चेतक सर्कल पर दीपक और मिठाई बांटी

राजस्थान के युवाओं के लिए आईस्टार्ट आइडियाथॉन 6 शहरों में शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *