आईआईएफ 2025 के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन

कार्यकर्ता की पहचान कार्य से – ओझा
उदयपुर।
आगामी 10 से 13 जनवरी तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 (आईआईएफ) के लिए भूमि पूजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन हुआ।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि प्रात: 11.15 बजे भूमि पूजन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राष्ट्र के आर्थिक विकास में लघु उद्योगों की भूमिका रेखांकित करते हुए उन्होंने इसे स्वावलम्बी भारत अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की पहचान कार्य से है। उन्होंने इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारियों का भी जायजा लेते हुए कहा कि आईआईएफ उदयपुर के उद्योगों को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली, महानगर संघचालक गोविंद अग्रवाल, आईआईएफ 2025 मेला पालक राकेश वर्डिया, लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रीना राठौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पिंकी मांडावत, रजनी डांगी, महेंद्र मांडावत, यजमान मेला प्रायोजक वंडर पेंट्स के मनीष एवं ज्योति गन्ना उपस्थित रहे। विश्वकर्मा पूजन का श्रीफल कमलेश शर्मा, नलिन जैन, अभिजीत शर्मा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम व बैठक के दौरान उदयपुर लघु उद्योग भारती उदयपुर की सभी छह इकाई अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य व बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का सान्निध्य भी रहेगा। यह आयोजन उद्योगों को एक मंच पर लाने और उदयपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हो रहा है। समापन समारोह में राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ का सान्निध्य रहेगा।
फेयर संयोजक तरुण दवे ने बताया कि अब तक फेयर में 80 प्रतिशत स्टाल्स की बुकिंग हो चुकी है। कई संस्थानों ने एक से अधिक स्टाल्स की स्पेस बुक कराई है। अब तक 200 से अधिक प्रतिष्ठित उद्योगों ने इस फेयर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है। इनमें मिराज ग्रुप, सिक्योर मीटर्स, पायरोटेक, पीआई इंडस्ट्रीज, हवेली मार्बल्स, आईवीओ, हाइक्यू सरफेस क्वार्ट्ज़, पील इटालिका लाइफ़स्टाइल्स, AGL होम्स, सिंघानिया यूनिवर्सिटी, मोल्ड मेकर्स, स्टोन इमोशन और अपना घर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इस आयोजन के प्रमुख स्पॉन्सर्स में मिराज ग्रुप, अनंता हॉस्पिटल, वंडर पेंट्स और इराज इवोल्यूशन डिज़ाइन कंपनी शामिल हैं।

Related posts:

जो आदत है वही पर्याप्त है : मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’

फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

पिम्स में सर्जिकल एक्सीलेंस एवं एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex receives Five-Star Rating in British Safety Council’s Occup...

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *