पिम्स हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में शनिवार को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैंसर सर्जन डॉ. शैलेष पाटीदार एवं कैंसर फिजिशियन डॉ. सचिन जैन थे। इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ. जे. के. छापरवाल, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश गोयल, मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ. चंदा माथुर तथा डॉ. कमलेश शेखावत उपस्थित थे।
डॉ. शैलेष पाटीदार ने बताया कि अक्टूबर में प्रतिवर्ष ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह मनाया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी प्रभावित कर सकता है लेकिन महिलाओं में यह मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। महिलाओं को यदि ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक किया जाए तो ज्यादार महिलाएं खुद का बचाव कर इस घातक बीमारी से बच सकती हैं। डॉ. पाटीदार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे आम कैंसर है और मौतों का लगभग 15 प्रतिशत है। ब्रेस्ट कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता है। यह रोग आनुवांशिक भी है। जिन महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान किया जा चुका है उन्हें इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होती है। अधिक वजन वाली महिलाओं, शराब का अधिक सेवन, अधिक मात्रा में गर्भ निरोधक लेने, मासिक धर्म की जल्दी शुरूआत होने, अधिक उम्र में मां बनने, खराब लाइफस्टाइल, असंतुलित खानपान भी स्तन कैंसर के कारण बनते हैं।
डॉ. सचिन जैन ने बताया कि स्तन में या बगल में गांठ होना, स्तन की त्वचा का लाल होना, स्तर के आकार में बदलाव होना, निप्पल का लाल होना या उल्टा होना, निप्पल से खून जैसा तरल पदार्थ निकलना, स्तन या निप्पल में जलन या सिकुडऩ होना ब्रेस्ट कैंसर के प्रमुख लक्षण है। डॉ. जैन ने बताया कि कैंसर की चार स्टेज होती हैं। स्टेज 0 से स्टेज 1 दोनों के लिए पांच साल जीवित रहने की दर 100 प्रतिशत, स्टेज 2 और 3 स्तन कैंसर के लिए पांच साल जीवित रहने की दर क्रमश: 93 और 72 प्रतिशत तथा स्टेज 4 वाले मरीज में केवल 22 प्रतिशत तक जीवित रहने की संभावना रहती है।
डॉ. जैन ने बताया कि वजन को कंट्रोल कर ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। इसके अलावा नियमित व्यायाम, फिजिकल एक्टिविटी, योगा, मेडिटेशन, संतुलित खानपान, फल और सब्जियों का ज्यादा सेवन, शराब, स्मोकिंग बंद करके, 40 की उम्र के बाद वार्षिक मैगोग्राफ स्क्रीनिंग, नैदानिक स्तन परीक्षण, किसी भी बदलाव की निगरानी और समय पर इलाज से ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है।

Related posts:

ओमान में सुल्तान हैथम बिन तारिक से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की शिष्टाचार भेंट 

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

मैनकाइंड फार्मा बांझपन और गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं के लिए डाइड्रोजेस्टेरॉन विकसित करने वाली पहली...

उदयपुर जिले में निर्विरोध चुनाव जीतने का युग समाप्त

Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines

गायों को हरा चारा वितरण

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

सुरसरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

मुख्यमंत्री गहलोत ने डॉ कुंजन आचार्य को प्रदान किया 'माणक अलंकरण'

अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज