महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर। मेवाड़ के 67वें एकलिंग दीवान महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पैलेस के राय आंगन में मनाई गई। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि महाराणा भीमसिंह का जन्म चैत्र कृष्ण सप्तमी, विक्रम संवत 1824 (1768 ई.) को हुआ था। उनके पिता महाराणा हमीरसिंह द्वितीय के देवलोक गमन के पश्चात पौष सुदी 9 संवत् 1834, (ई.सं. 1778 ता. 7 जनवरी) को महाराणा भीमसिंह की गद्दीनशीनी हुई थी।


महाराणा के कार्यकाल में उदयपुर के राजमहल में भीम विलास, भीम निवास, पार्वती विलास, हिम्मत विलास और मदन विलास का निर्माण करवाया। इसके अलावा उदयपुर और घसियार में गोवर्धननाथजी मन्दिर और रामनारायण मन्दिर का निर्माण उनके शासनकाल के दौरान किया गया। महाराणा ने अपनी बहिन के नाम चन्द्रकुंवर बाई के नाम पर एक चांदी का सिक्का ‘चंदोरी’ भी जारी किया। उनकी रानी पद्मकुंवरी ने अपने और अपने पति के नाम पर पीछोला के पश्चिमी तट पर ‘भीम परमेश्वर’ नामक शिव मन्दिर बनवाया, जिसकी प्रतिष्ठा वि.सं. 1884 श्रावक सुदी 8 (ई.सं. 1827 ता. 31 जुलाई) को हुई। 50 वर्ष तक शासन करने के पश्चात महाराणा भीमसिंह का 30 मार्च 1828 को उनका देवलोक गमन हुआ। महाराणा का व्यक्तित्व मृदुभाषी, हँसमुख, दयालु, कोमल स्वभाव, लोकप्रिय, दीनवत्सल, क्षमाशील और अत्यन्त उदारवादी थे। कर्नल टॉड ने बताया कि वे बहुत अच्छे सलाहकार, बुद्धिमानी और निर्णय पर पहुँचने वाले व्यक्ति थे। महाराणा कवियों एवं विद्वानों के आश्रयदाता थे तथा इतिहास का भी अच्छा ज्ञान था।

Related posts:

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

पेसेफिक डेन्टल कॉलेज एवं हॉस्पिटल टॉप 30 में जगह बनाने वाला राजस्थान का एकमात्र कॉलेज

क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

सिटी पैलेस में होलिका दीपन महोत्सव 6 मार्च को

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

उत्कर्ष क्लासेस के मोहित चौधरी एसएससी सीजीएल-2022 परीक्षा में देशभर में रहे अव्वल

नारायण सेवा में ' फागोत्सव '

कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई

सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट एलजीबीटीक्यूआईए$ हेतु सम्मान