20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन
सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और राजस्थान के सभी सांसद-विधायक करेंगे शिरकत
उदयपुर। जी-20 शेरपा सम्मेलन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजनों की सफलता के बाद उदयपुर प्रमुख आयोजनों का केंद्र बना हुआ है। शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।
सम्मेलन में सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष करेंगे। इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष तथा महासचिव भी भाग लेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन एवं समापन सत्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति भी प्रस्तावित है। इस दौरान राजस्थान के सभी सांसद और सभी विधायक भी उदयपुर पहुँच कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन जुट गया है और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने जिले के चुनिंदा विभागों की बैठक ली। इस दौरान जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर सहित अन्य अधिकारियों से उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की।
बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव शर्मा ने सम्मेलन के दौरान विभागों से समन्वय तथा विधानसभा द्वारा संचालित कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी पदस्थापित करने, प्रतिनिधियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर लगाने, लाइजनिंग ऑफिसर्स की सूची मे मोबाइल नंबर विधानसभा को शीघ्र भेजने, कंट्रोल रूम के लिए चार आईएएस या आरएएस अधिकारियों का पदस्थापन करने, कॉन्फ्रेंस के बाद टूर के उपयुक्त स्थान का चयन करने, डिनर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने, मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई करने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव शर्मा ने बैठक में सम्मेलन की सुरक्षा, प्रतिनिधियों की सुरक्षा, पायलट वाहन, सुगम यातायात, गार्ड ऑफ ऑनर, पीठासीन अधिकारियों के लिए पीएसओ लगाने, होटल एवं अन्य स्थानों पर चिकित्सा व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, हवाई अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना आदि को लेकर भी चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर पोसवाल ने प्रमुख सचिव शर्मा को विश्वास दिलाया कि उदयपुर में 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत करेगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर में अधिकारियों की कुशल टीम है जो इस आयोजन को सफल बनाएगी। बैठक में विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, पुलिस, चिकित्सा, जनसम्पर्क, पर्यटन, देवस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन
नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY
जिंक स्मेल्टर देबारी को सीआईआई एक्सीलेंस अर्वाड्स में मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी का गोल्ड रेटिंग
जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित
कम्युनिकेशन टुडे की 72वीं वेबिनार आयोजित
नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से
सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार
अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...
समाजसेवी मल्हारा ने मृत्यु उपरांत देहदान और नेत्रदान किया
उदयपुर सम्भाग के समग्र विकास के लिए ज्वलंत मुद्दे
HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD
वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश