जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन
सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और राजस्थान के सभी सांसद-विधायक करेंगे शिरकत
उदयपुर।
जी-20 शेरपा सम्मेलन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजनों की सफलता के बाद उदयपुर प्रमुख आयोजनों का केंद्र बना हुआ है। शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।
सम्मेलन में सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष करेंगे। इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष तथा महासचिव भी भाग लेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन एवं समापन सत्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति भी प्रस्तावित है। इस दौरान राजस्थान के सभी सांसद और सभी विधायक भी उदयपुर पहुँच कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन जुट गया है और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने जिले के चुनिंदा विभागों की बैठक ली। इस दौरान जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर सहित अन्य अधिकारियों से उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की।
बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव शर्मा ने सम्मेलन के दौरान विभागों से समन्वय तथा विधानसभा द्वारा संचालित कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी पदस्थापित करने, प्रतिनिधियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर लगाने, लाइजनिंग ऑफिसर्स की सूची मे मोबाइल नंबर विधानसभा को शीघ्र भेजने, कंट्रोल रूम के लिए चार आईएएस या आरएएस अधिकारियों का पदस्थापन करने, कॉन्फ्रेंस के बाद टूर के उपयुक्त स्थान का चयन करने, डिनर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने, मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई करने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव शर्मा ने बैठक में सम्मेलन की सुरक्षा, प्रतिनिधियों की सुरक्षा, पायलट वाहन, सुगम यातायात, गार्ड ऑफ ऑनर, पीठासीन अधिकारियों के लिए पीएसओ लगाने, होटल एवं अन्य स्थानों पर चिकित्सा व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, हवाई अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना आदि को लेकर भी चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर पोसवाल ने प्रमुख सचिव शर्मा को विश्वास दिलाया कि उदयपुर में 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत करेगा। उन्होंने कहा कि उदयपुर में अधिकारियों की कुशल टीम है जो इस आयोजन को सफल बनाएगी। बैठक में विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, पुलिस, चिकित्सा, जनसम्पर्क, पर्यटन, देवस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts:

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

Forging India's Future: The Harmonious Symphony of Steel and Zinc in Infrastructure Development

मोबिल1 50वीं वर्षगांठ : आगे के लिए तैयार

जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए

चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज

HDFC Bank launches 'e-KisaanDhan’ App for farmers in rural India

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा देहात जिला का प्रदर्शन

स्टिंग ने अक्षय कुमार के साथ नए अभियान की शुरुआत की

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

हर विधानसभा पेपरलेस विधानसभा बने : ओम बिरला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *