उदयपुर-जोधपुर। मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जोधपुर में राज्य स्तरीय मरू रत्न पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
पुरस्कारों के तहत वर्ष 2023 का लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और भीलवाड़ा के अमित शर्मा को प्रदान किया गया। इसी प्रकार प्रदेश की 12 अन्य विभूतियों को मरू रत्न से भी नवाजा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस व पुलिस विश्विद्यालय के कुलपति जेसी पुरोहित थे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एलएन हर्ष ने की जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के चैयरमैन डॉ. एससी व्यास, एसएल हर्ष व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोरमा उपाध्याय मंचासीन थे।
समारोह दौरान अतिथियों ने प्रदेश में कला, संस्कृति, पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफी व जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा व पिछले 15 वर्षों से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए कौशल विकास के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने वाले भीलवाड़ा जिले के अमित शर्मा को शॉल ओढ़ाकर मरु रत्न लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड, स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र सौंप सम्मानित किया। इस दौरान 12 अन्य विशिष्ट लोगों को मरू रत्न सम्मान दिए गए। समारोह में मधु आमेरिया और राजेश सिंघवी का भी सम्मान किया गया। इस दौरान गुरू गोविंद कल्ला, अविनाश बोहरा, डॉ. प्रशांत देसाई, जोसफ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रो.एसपी व्यास ने किया।
इन्हें मिला मरू रत्न पुरस्कार :
डॉ. हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर लाइफटाइम पुरस्कार के अलावा 12 मरू रत्न भी दिया गया। इसके तहत ताराबाई नेत्र चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. संजीव देसाई, पर्यावरण के क्षेत्र में डॉ. अविनाश बोहरा, योगा क्षेत्र में महेन्द्र कुमार व्यास, महिला एवं समाज क्षेत्र में तेजस्वी उड़ान फाउंडेशन कोटा की चैयरमेन कामिनी कश्यप, पर्यावरण क्षेत्र में इंदौर के प्रो. दिलीप कुमार बिल्लोरे, उदयपुर के पर्यावरण प्रेमी प्रो. प्रेम प्रकाश पालीवाल, अलवर के पर्यावरण प्रेमी प्रो. लक्ष्मीकांत शर्मा, रक्तदान एवं समाजसेवा के लिए करण सिंह राठौड़, समाजसेवी मधुसूदन (फादरिया), संगीत के क्षेत्र में गुरु गोविंद कल्ला तथा समाजसेवा के क्षेत्र में लायन के.के.सिंघवी को मरू रत्न प्रदान किया गया।
डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार
JioMart announces the roll-out of its month-long festival fiesta for the upcoming festival season
डीएस गु्रप की जल सरंक्षण योजनाओं ने राजस्थान के भूजल स्तर में सुधार किया
जितेन्द्र, मनीष एवं रजनीश को पीएच. डी. की उपाधि
नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रभु श्री राम दरबार और श्रीराधा-कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की
वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक के सीर्इओ सुनील दुग्गल को वेदांता का अंतरिम सीर्इओ नियुक्त किया
JCB India launches three new Excavators
स्टूडियो शिफ्ट में कीजिए शहर से मोहब्बत का इजहार
HDFC Bank launches Edtech platform for students planning to study abroad at Global Fintech Fest in M...
भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से
Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines
Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation