नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

विदेशी आक्रांता हाथी रामप्रसाद तक को गुलामी की जंजीरों में नहीं जकड़ सके तो उनकी सनातनी मेवाड़वासियों के आगे टिकने की क्या हिमाकत : डॉ. मेवाड़

उदयपुर : भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति ओगणा की नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में बुधवार को ओगणा में विशाल शोभायात्रा निकली और धर्मसभा हुई। समिति के आमंत्रण पर ओगणा पहुंचे मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने  ब्रह्मचारी गुलाबदास महाराज का मेवाड़ी परंपरानुसार शाही अभिनंदन कर अशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मसभा रात 8:30 बजे ओगणा के बस स्टैंड परिसर में हुई। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब सनातन धर्मावलंबियों का संकल्प 500 साल बाद पूरा हुआ है। अब हमारे आराध्य प्रभु श्रीरामलला नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। डॉ. मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ के इतिहास में ओगणा का विशेष स्थान है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ओगणावासियों ने कंधे-से-कंधा मिलाकर मुगल आक्रांताओं से मुकाबला किया था। मुगल सेनापति ने महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद को बंधक बना लिया था, लेकिन हाथी रामप्रसाद तक को गुलामी की जंजीरों में नहीं जकड़ सके। स्वामी भक्त हाथी रामप्रसाद ने मुगल सेनापति का अन्न-जल त्याग कर अपने प्राण त्याग दिए। जब मुगल सेनापति हाथी रामप्रसाद को ही गुलामी की जंजीरों में नहीं झगड़ सका तो सनातनी मेवाड़वासियों के स्वाभिमान, शौर्य, पराक्रम के आगे टिकने की उनकी हिमाकत ही क्या है? आज मेवाड़ राजवंश अपनी 76वीं पीढ़ी तक अपने धर्म ध्वज को फहराता आ रहा है और आगे भी फहराता रहेगा। उन्होंने- टूटने और बिखरने का चलन मांग लिया, हालत से शीशे का बदन मांग लिया, हम भी खड़े थे तकदीर के दरवाजे पर, लोग दौलत पर गिर पड़े हमने वतन मांग लिया, पंक्तियां प्रस्तुत की तो पूरा धर्मसभा स्थल एकलिंगनाथजी, महाराणा प्रताप और जय मेवाड़ के जयघोषों से गूंज उठा।

Related posts:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल जाकर नरेन्द्र की जानी कुशलक्षेम

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

राज्य सरकार करेंगी माटी के लाल का सम्मान - टाक

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

Mental Health Week Celebrated at Pacific Institute of Medical Sciences, Udaipur

वीआईएफटी में मुंशी प्रेमचंद के नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के मंचन से क्रिएटिव वीक सम्पन्न

गोगुन्दा थाने में युवक की मौत पर थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

नारायण सेवा ने 8 हजार स्वेटर और 7 हजार कम्बल बांटे

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा देहात जिला का प्रदर्शन

राजकोट के शाही परिवार की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग