डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

उदयपुर । जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रघुपति सिंघानिया को पीएचडीसीसीआई के 117वें वार्षिक सत्र 2022 में प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022‘ से सम्मानित किया गया, जो आत्मनिर्भरता के लिए भारत की खोज का जश्न मना रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ. सिंघानिया को यह प्रशंसित पुरस्कार प्रदान किया।

इस आयोजन के दौरान उद्योग जगत के उन दिग्गजों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में बदलाव किया है और समुदाय को बेहतर बनाने के लिए उत्कृष्ट योगदान और प्रभाव डाला है और उद्यमिता में मानक स्थापित करने के साथ-साथ अनुकरणीय नेतृत्व गुणों का प्रदर्शन किया है।

एक प्रमुख उद्योगपति के रूप में, डॉ सिंघानिया ने इनोवेशन पर जोर देने के साथ ही उच्च तकनीक प्रेमी होने के कारण अपने प्रत्येक व्यवसाय में परिवर्तन का नेतृत्व किया है। यह उनके नेतृत्व और इनोवेशन के उत्साह के कारण ही जेके टायर ने 1977 में भारत में रेडियल प्रौद्योगिकी को अग्रणी बनाया।

इस अवॉर्ड को प्राप्त करते हुए जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री और जूरी सदस्यों का शुक्रगुजार हूं। यह पुरस्कार इनोवेशन और सहयोगात्मक प्रयासों के साथ समाज की सेवा करने की दिशा में जेके समूह के प्रयासों का प्रमाण है। मैं अपने सहयोगियों और उद्योग भागीदारों को भी हमारी सफल यात्रा में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।‘‘

गौरतलब है कि डॉ. सिंघानिया को हाल ही में द इकोनॉमिक टाइम्स सीईओ कॉन्क्लेव 2022 में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देते हुए ‘2022 के इंसपायरिंग सीईओ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Related posts:

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अब सरकारी संस्थाओं की भूमिका कम और हमारी और आपकी भूमिका ज्यादा है - सहा...
Drone Trial eases the Survey of Zawarmala Mine’s Inaccessible areas
KBC Global Limited Singapore based Fund Maybank Kim Eng Securities Picks up Stake
एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे
Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment
नेक्‍सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे...
उदयपुर के वेब डिजाइनर विक्रम चौहान
बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी देने वाला गिरफ्तार
‘ओ मेरी मेहबूबा’....से लेकर ‘ऐसी धाकड़ है’ ने युवाओं में भरा जोश
नारायण सेवा में निर्जला एकादशी पर सेवा अनुष्ठान
आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित इकाई के पेवर ब्लॉक से निर्मित कलडवास से मुख्य आयड नदी तक 600 मीटर सडक...
Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *