डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

उदयपुर। शैल्बी हॉस्पिटल्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और भारत में घुटने की सर्जरी (घुटने के प्रतिस्थापन) के अग्रणी डॉ. विक्रम शाह को फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स के 15वें संस्करण में प्रतिष्ठित “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ असाधारण प्रतिभाओं को दिए जाते हैं। अवार्ड्स का उद्देश्य उन दूरदर्शी लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, क्षेत्र की क्षमताओं को आगे बढ़ाया है और अनगिनत लोगों के स्वास्थ्य में सुधार किया है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डॉ. विक्रम शाह के अनुकरणीय कार्य के लिए नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में उनको यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार स्वीकार करने के बाद डॉ. विक्रम शाह ने फिक्की का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह शेल्बी के 15 अस्पतालों, 5,000 स्टाफ सदस्यों और 2,000 डॉक्टरों की ओर से इसे स्वीकार कर रहे हैं। डॉ. विक्रम शाह ने कहा कि पचास साल पहले भारत में बहुत कम अस्पताल थे और लोगों को जटील सर्जरी के लिए दिल्ली, मुंबई या चेन्नई जाना पड़ता था। आज हालात बदल गए हैं और सर्वोत्तम उपचार छोटे शहरों में भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा भारत चिकित्सा पर्यटन के केंद्र के रूप में उभरा है और दुनियाभर से लोग इलाज के लिए भारत आ रहे हैं और ऐसा इसलिए नहीं है कि इलाज कराना सस्ता है, बल्कि इसलिए कि हम ऐसी सर्जरी करते हैं जो अमेरिका या ब्रिटेन में भी नहीं की जाती। कई मरीज जोड़ों की कठिन सर्जरी के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा की आयुष्मान भारत योजना ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को सभी देशवासियों के लिए सुलभ बना दिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. विक्रम शाह देश के शीर्ष जोड़ों के सर्जनों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में शेल्बी हॉस्पिटल्स ने अहमदाबाद, सूरत, वापी, जयपुर, जबलपुर, इंदौर, उदयपुर, लखनऊ और अन्य शहरों में उपस्थिति के साथ 15 मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए हैं।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

RBI approves appointment of Kaizad Bharucha as Deputy Managing Director and Bhavesh Zaveri as Execut...

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया

रक्तदान शिविर 11 को

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के हाथों डॉ. महेन्द्र भानावत ने ग्रहण किया लोकभूषण सम्मान

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न

ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. का आईपीओ 19 से