डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

उदयपुर। शैल्बी हॉस्पिटल्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और भारत में घुटने की सर्जरी (घुटने के प्रतिस्थापन) के अग्रणी डॉ. विक्रम शाह को फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स के 15वें संस्करण में प्रतिष्ठित “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ असाधारण प्रतिभाओं को दिए जाते हैं। अवार्ड्स का उद्देश्य उन दूरदर्शी लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, क्षेत्र की क्षमताओं को आगे बढ़ाया है और अनगिनत लोगों के स्वास्थ्य में सुधार किया है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डॉ. विक्रम शाह के अनुकरणीय कार्य के लिए नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में उनको यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार स्वीकार करने के बाद डॉ. विक्रम शाह ने फिक्की का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह शेल्बी के 15 अस्पतालों, 5,000 स्टाफ सदस्यों और 2,000 डॉक्टरों की ओर से इसे स्वीकार कर रहे हैं। डॉ. विक्रम शाह ने कहा कि पचास साल पहले भारत में बहुत कम अस्पताल थे और लोगों को जटील सर्जरी के लिए दिल्ली, मुंबई या चेन्नई जाना पड़ता था। आज हालात बदल गए हैं और सर्वोत्तम उपचार छोटे शहरों में भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा भारत चिकित्सा पर्यटन के केंद्र के रूप में उभरा है और दुनियाभर से लोग इलाज के लिए भारत आ रहे हैं और ऐसा इसलिए नहीं है कि इलाज कराना सस्ता है, बल्कि इसलिए कि हम ऐसी सर्जरी करते हैं जो अमेरिका या ब्रिटेन में भी नहीं की जाती। कई मरीज जोड़ों की कठिन सर्जरी के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा की आयुष्मान भारत योजना ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को सभी देशवासियों के लिए सुलभ बना दिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. विक्रम शाह देश के शीर्ष जोड़ों के सर्जनों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में शेल्बी हॉस्पिटल्स ने अहमदाबाद, सूरत, वापी, जयपुर, जबलपुर, इंदौर, उदयपुर, लखनऊ और अन्य शहरों में उपस्थिति के साथ 15 मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किए हैं।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक के बेहतर कार्य परिणाम

यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे

हिंदुस्तान जिंक में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह आयोजित

इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर कार्यशाला का आयोजन

पापी व्यक्ति को अगरबत्ती की तरह तिल-तिल जलना चाहिए

Utkarsh Small Finance Bank Limited and Institute of Professional BankingRevolutionise Banking Educat...

गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित

विधानसभा का डिजीटल चैनल व व्हाट्सएप चैनल प्रारम्भ करने की है योजना - देवनानी

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा 19 जुलाई से उदयपुर में स्कूली पुस्तक पुरालेखागार की तीन दिवसीय प्...

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

आर्ची आर्केड में फूल और रंगोली से सजाये श्रीराम

सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप में मची फागोत्सव की धूम