डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

उदयपुर : इंडिया सीएसआर अवार्ड के 8वें संस्करण में ‘जल संरक्षण‘ श्रेणी में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में उत्कृष्टता के लिए डीएस ग्रुप के प्रमुख सीएसआर प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ को सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निशन से पुरूस्कृत किया गया है। यह सम्मान डीएस ग्रुप को वाॅटर इकनाॅमिक जो़न में इंटीग्रेटेड वाॅटर शेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत, राजस्थान में उदयपुर के कुराबड़ और अलसीगढ़ के लगभग 11,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत 26 गांवों के 24000 से अधिक ग्रामीण और आदिवासी लोगों को लाभ प्रदान करने के लिये दिया गया है। डीएस गु्रप जल अभाव वाले क्षेत्रों में जल की उपलब्धता के लिए जल संरक्षण सुधार कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला पर काम कर रहा है।
डीएस गु्रप के निदेशक अंशु दीवान ने कहा कि हमें राजस्थान में हमारे जल संरक्षण प्रयासों के लिए इंडिया सीएसआर अवार्ड्स 2020 द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर बेहद खुशी है। हमारा प्रयास राजस्थान में सामुहिक और सतत प्रयासों के साथ पानी के अभाव को दूर करना हैं। इस वाटर इकोनाॅमिक जोन प्रोजेक्ट के माध्यम से हम उम्मीद कर रहे है कि जल संरक्षण को बढ़ावा देकर, कृषि और पशुधन प्रबंधन में सुधार होगा जिससे स्थानीय समुदायों के जीविका उर्पाजन की संभावनाओं को हम और बेहतर बनाने में कामयाब साबित होंगे।
यह परियोजना 2018 में वल्र्ड वाटर डे को शुरू की गई थी और अब तक 5,316 हेक्टेयर भूमि पर काम किया गया है जिससे 9.64 लाख क्यूबिक मीटर जल भंडारण और पुनर्भरण क्षमता हुई है, परिणाम स्वरूप कृषि उत्पादन में वृद्धि एवं लोगों और पशुधन के लिए पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता हुई है। इस क्षेत्र में कई जल संसाधन विकास संरचनाएं जैसे कि एनीकट्स, चेकडेम, मिनी पेरकोलेशन टैंक या मिट्टी के बांध, कंटीन्यूअस कंटूर ट्रैन्चेस, गेबिन, गलीप्लग्स, रिचार्ज पिट्स आदि का निर्माण किया गया है। कुछ चेकडैम, सामुदायिक तालाब और अन्य पीने योग्य पानी के संसाधनों को भी पुनर्जीवित किया गया है।

Related posts:

इंदिरा आईवीएफ ने इंपोर्टेड एडवांस्डल टेक्नोलॉजी की मदद से 1 लाख आईवीएफ प्रॉसिजर्स पूरे किये

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

Maharaja Whiteline launches Prowave Super 65 Desert Coolers

Legrandorganizes India’s first Electrician Job Fair in Udaipur

FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31, 2021

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

Nissan India names its upcoming technology-rich and stylish B-SUV ‘Nissan Magnite’

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की

Upamanyu Chatterjee’s book Lorenzo Searches for the Meaning of Life wins the 7th JCB Prize for Liter...

HDFC Bank and CERSAI hostedan awareness programme on Central KYC Record Registry

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया