पत्रकारों के भूखंड आवंटन के लिए यूआईटी द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

– एक लंबा सँघर्ष, 11 साल से लंबित थी प्रक्रिया
उदयपुर।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2010-11 के अंतर्गत पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन हेतु मंगलवार को 112 पत्रकारों के लिए यूआईटी (UIT) द्वारा चित्रकूट नगर स्थित सामुदायिक भवन में ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
सुबह 11 बजे यूआईटी सेकेट्री नितेन्द्र पाल सिंह (Nitendra Pal Singh), भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार खटीक (Suresh Kumar Khatik), लेकसिटी प्रेस अध्यक्ष कपिल श्रीमाली (Kapil Shrimali) सहित वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। प्रक्रिया के तहत ढिकली (वाडा गाँव) में पत्रकारों के लिए प्लॉट नम्बर ई-लॉटरी पद्धति से आवंटित किए गए।
11 साल से लंबित इस प्रक्रिया के आज निस्तारण से पत्रकारों को राहत मिली है। भूखण्ड की ई-लॉटरी के तहत 112 पत्रकारों की सूची में ब्लॉक वाइज भूखण्ड की ई-लॉटरी हुई।
लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि पत्रकारों को एक लम्बे संघर्ष के बाद सफलता मिली है। सभी के प्रयासों से यह सम्पन्न हो पाया है। उन्होंने पत्रकारों को इसके लिए बधाई दी। साथ ही संघर्ष के 11 सालो को साझा करते हुए उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों, प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्षों के इसके लिये किये गए प्रयासों के लिए आभार जताया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat), जिला कलक्टर ताराचंद मीणा (Tarachand Meena), यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिंह, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश कुमार खटीक सहित प्रशासन का आभार जताया।
कपिल श्रीमाली ने बताया किइसके अलावा भी वंचित रह रहे पत्रकार साथियों के लिए नई योजना को स्वीकृति के लिए यूआईटी द्वारा जयपुर भिजवा दिया गया है, स्वीकृति इसी माह प्राप्त होकर उनकी आवासीय समस्या भी दूर की जाएगी।
चित्रकूट नगर में हुई ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य रफीक एम पठान, संजय गौतम, हरीश शर्मा, राजेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अख्तर खान, नारीश्वर राव, मनु राव, प्रतापसिंह राठौड़, कार्यकारिणी के कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, मोहसिन खान सहित क्लब सदस्य रवि शर्मा, अविनाश जगनावत, अजय आचार्य, ललित सोनी, राजेन्द्र हिलोरिया, कैलाश टांक, तुक्तक भानावत, जयप्रकाश माली, महात्मा गाँधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा सहित पत्रकारगण मौजूद रहे।

Related posts:

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Nexus Celebration Mall welcomes Marine World

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

लैंड रोवर ने भारत में यात्रा के अनूठे अनुभवों, डिफेंडर जर्नीज़ को पेश किया

New Kia Sonet World Premiere in India

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

पेप्सी ने मेगास्टार यश को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया

REGISTRATION OPEN FOR ZINC PRATIBHA ONLINE TALENT HUNT FOR INDIAN CLASSICAL & FOLK INSTRUMENTAL MUSI...

जिला जिम्नास्टिक संघ की सब जूनियर प्रतियोगिता सम्पन्न

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव