उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) द्वारा चलाये जा रहे स्कूल आई स्क्रीनिंग कैम्प के अन्तर्गत तारा संस्थान द्वारा निःशुल्क 6 हजार से अधिक बच्चों की आँखों की जाँच की जा चुकी है। इन शिविरों को लगाने का उद्देश्य बच्चों की आँखों की प्रारम्भिक जाँच कर उन्हें आँखों की गम्भीर बीमारियों से बचाना और यदि आँखे कमजोर हो तो नजर का चश्मा देना है जिससे कि और अधिक नुकसान से बचा जा सके। आँखों से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरुक करना है।
तारा संस्थान ने अभी तक 90 सरकारी स्कलों में बच्चों के जाँच शिविर लगाये है इनमें उदयपुर शहर तथा गिर्वा क्षेत्र शामिल है। तितड़ी, टीडी, किटोरा, सवीना, गोविन्दपुरा, एकलिंगपुरा आदि स्कूलों में जाँच की गई। 6 हजार 8 सौ से अधिक बच्चों की आँखों की जाँच की गईं। एक हजार से ऊपर चश्मों का विवरण किया गया। तारा नेत्रालय की टीम स्कूल जाकर बच्चों की आँखों की जाँच करती है। आँखों में नम्बर आने के बाद चश्मे विवरित किये जाते हैं। तारा संस्थान के कार्य को देखते हुए जिला अंधता निवारण समिति ने मावली, भीण्डर, वल्लभनगर के साथ-साथ समस्त उदयपुर तहसील के स्कूली बच्चों की ‘आई स्क्रीनिंग’ का काम सौंपा है।