फतेहसिंह राठौड़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर पूरे उदयपुर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में भारी हर्ष का माहौल है सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमारे बीच के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने जिम्मेदारी दी है जिसे हम सब मिलकर तन मन धन से निभाते हुए आगामी सभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को उदयपुर से विजय दिलाएंगे।
नवनियुक्त अध्यक्ष राठौड़ ने इस नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व देखकर शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर में सभी कार्यकर्ताओं और उदयपुर की जनता के साथ से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नियुक्ति की घोषणा के पश्चात राठौड़ ने बेदला माताजी, महाकाल मंदिर, जगन्नाथ स्वामी, जगदीश चौक मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सभी दिवंगत नेताओं की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया।


उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माला, पगड़ी, दुपट्टा ओढ़ाकरर भव्य स्वागत किया एवं आलाकमान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जगदीश चौक एवं चेटक सर्कल पर भव्य आतिशबाजी की गई। आभार एवं हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश श्रीमाली, राजीव सुवालका, दिनेश दवे, मोहसिन खान, सुनील रॉजर्स, दिलीप प्रभाकर, कौशल नागदा, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र ओदिच्य, के जी मूंदड़ा, पार्षद अरुण टांक, हिदायतुल्लाह, रवि तरवाड़ी, दीपक चौधरी, रेखा डांगी, प्रशांत श्रीमाली, नेहा कुमावत, गिरीश भारती, संजय मंगवानी, अमित श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बैतुल हबीब, विकास कछारा, प्रशांत भंडारी, चंदा सुवालका, मधु सालवी, सलीम खान, वीरेंद्र चौधरी, गोविंद सक्सेना, अभिजीत सिंह खींची, सेवादल पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी, गौरीशंकर पटेल, पंकज जोशी, राकेश जोशी, ओबीसी अध्यक्ष राजेश दया, तीरथ सिंह खेरोलिया, फारुख कुरेशी, लोकेश चौधरी, दीपिका चौधरी, राहुल व्यास, मोहम्मद शकील खान, कमल वारी, विनोद जैन, श्याम गूर्जर, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, संजय सोनी, ललित सोनी एवं उदयपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने जगह-जगह नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया।
इससे पूर्व नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ ने कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीरसिंह मीणा से उनके आवास पर मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। श्री मीणा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं उम्मीद जताई कि राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने इनोवेटिव प्रैक्टिस का पुरस्कार जीता

ABB technology helps Wonder Cement to save over 1.8GWh energy annually

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

बैंक संबंधी जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में वार्षिक साख योजना 2024-25 पर हुई चर्चा

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

‘डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए’ पर परिचर्चा आयोजित

NIUA and BvLF launch Infant, Toddler and Caregiver-Friendly Neighbourhoods Training & Capacity Build...

VODAFONE IDEA’S LOCKDOWN SUPERSTARS ARE GOING THE EXTRA MILE TO KEEP RAJASTHAN CONNECTED DURING THE ...

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

कंगारु किड्स ऐजुकेशन राजस्थान में स्कूलों की श्रंखला आरंभ करने को तैयार

उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *