फतेहसिंह राठौड़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर पूरे उदयपुर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में भारी हर्ष का माहौल है सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमारे बीच के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने जिम्मेदारी दी है जिसे हम सब मिलकर तन मन धन से निभाते हुए आगामी सभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को उदयपुर से विजय दिलाएंगे।
नवनियुक्त अध्यक्ष राठौड़ ने इस नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व देखकर शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर में सभी कार्यकर्ताओं और उदयपुर की जनता के साथ से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नियुक्ति की घोषणा के पश्चात राठौड़ ने बेदला माताजी, महाकाल मंदिर, जगन्नाथ स्वामी, जगदीश चौक मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सभी दिवंगत नेताओं की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया।


उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माला, पगड़ी, दुपट्टा ओढ़ाकरर भव्य स्वागत किया एवं आलाकमान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जगदीश चौक एवं चेटक सर्कल पर भव्य आतिशबाजी की गई। आभार एवं हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश श्रीमाली, राजीव सुवालका, दिनेश दवे, मोहसिन खान, सुनील रॉजर्स, दिलीप प्रभाकर, कौशल नागदा, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र ओदिच्य, के जी मूंदड़ा, पार्षद अरुण टांक, हिदायतुल्लाह, रवि तरवाड़ी, दीपक चौधरी, रेखा डांगी, प्रशांत श्रीमाली, नेहा कुमावत, गिरीश भारती, संजय मंगवानी, अमित श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बैतुल हबीब, विकास कछारा, प्रशांत भंडारी, चंदा सुवालका, मधु सालवी, सलीम खान, वीरेंद्र चौधरी, गोविंद सक्सेना, अभिजीत सिंह खींची, सेवादल पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी, गौरीशंकर पटेल, पंकज जोशी, राकेश जोशी, ओबीसी अध्यक्ष राजेश दया, तीरथ सिंह खेरोलिया, फारुख कुरेशी, लोकेश चौधरी, दीपिका चौधरी, राहुल व्यास, मोहम्मद शकील खान, कमल वारी, विनोद जैन, श्याम गूर्जर, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, संजय सोनी, ललित सोनी एवं उदयपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने जगह-जगह नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया।
इससे पूर्व नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ ने कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीरसिंह मीणा से उनके आवास पर मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। श्री मीणा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं उम्मीद जताई कि राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

Related posts:

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

गोगुन्दा थाने में युवक की मौत पर थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

राजस्थान में पहली बार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक...

विधायक जोशी की गहलोत को चिट्ठी-जिन परिवारों ने मुखिया खोया, उनको दीजिए विशेष पैके

India’s first “Child Priority Zone” inaugurated in Udaipur

मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एमएचएफसीएल) ने राजस्थान में किया अपना विस्तार

Nexus Celebration Mall welcomes Marine World

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन

SUJÁN JAWAI, RAJASTHAN, INDIA RANKED 43 IN THE WORLD’S 50 BEST HOTELS 2024

24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधारोपण