फतेहसिंह राठौड़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर पूरे उदयपुर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में भारी हर्ष का माहौल है सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमारे बीच के व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने जिम्मेदारी दी है जिसे हम सब मिलकर तन मन धन से निभाते हुए आगामी सभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को उदयपुर से विजय दिलाएंगे।
नवनियुक्त अध्यक्ष राठौड़ ने इस नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व देखकर शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर में सभी कार्यकर्ताओं और उदयपुर की जनता के साथ से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नियुक्ति की घोषणा के पश्चात राठौड़ ने बेदला माताजी, महाकाल मंदिर, जगन्नाथ स्वामी, जगदीश चौक मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सभी दिवंगत नेताओं की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया।


उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माला, पगड़ी, दुपट्टा ओढ़ाकरर भव्य स्वागत किया एवं आलाकमान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जगदीश चौक एवं चेटक सर्कल पर भव्य आतिशबाजी की गई। आभार एवं हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश श्रीमाली, राजीव सुवालका, दिनेश दवे, मोहसिन खान, सुनील रॉजर्स, दिलीप प्रभाकर, कौशल नागदा, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र ओदिच्य, के जी मूंदड़ा, पार्षद अरुण टांक, हिदायतुल्लाह, रवि तरवाड़ी, दीपक चौधरी, रेखा डांगी, प्रशांत श्रीमाली, नेहा कुमावत, गिरीश भारती, संजय मंगवानी, अमित श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बैतुल हबीब, विकास कछारा, प्रशांत भंडारी, चंदा सुवालका, मधु सालवी, सलीम खान, वीरेंद्र चौधरी, गोविंद सक्सेना, अभिजीत सिंह खींची, सेवादल पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी, गौरीशंकर पटेल, पंकज जोशी, राकेश जोशी, ओबीसी अध्यक्ष राजेश दया, तीरथ सिंह खेरोलिया, फारुख कुरेशी, लोकेश चौधरी, दीपिका चौधरी, राहुल व्यास, मोहम्मद शकील खान, कमल वारी, विनोद जैन, श्याम गूर्जर, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, संजय सोनी, ललित सोनी एवं उदयपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने जगह-जगह नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया।
इससे पूर्व नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ ने कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीरसिंह मीणा से उनके आवास पर मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। श्री मीणा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं उम्मीद जताई कि राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

Related posts:

INDIA TO HARVEST RECORD MUSTARD CROP IN 2022-23
HDFC Bank Festive Treats 4.0 to ‘Go BIG’ with 10,000+ offers
हिंदुस्तान जिंक लगातार पांचवीं बार ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणित
आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित
वीआईएफ़टी में कवि सम्मेलन आयोजित
जिंक द्वारा नंदघर एवं वॉटर एटीएम का उद्घाटन
जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया
संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार
Thakur Global Business School invites applications for its PGDM programme
महिला दिवस पर 50 से अधिक प्रतिभाशाली महिलाएं सम्मानित
हिंदुस्तान जिंक के जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने समुदाय में स्वच्छता के लिये जन भागीदारी को प्रोत्साहित किय...
अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *