जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

उदयपुर। भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अरूण मिश्रा को सस्टेनेबल माइनिंग पहल के तहत् फिमी की सस्टेनेबल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मिश्रा वर्तमान में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। जिंक देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीसा-जस्ता उत्पादक होने के साथ ही पांच दशक से अधिक खनन और गेल्वेनाइजिंग के अनुभव में अग्रणी है।
अरूण मिश्रा ने कहा कि हमें धरती (कृषि) और जमीन (खनिज) के नीचे दोनों पर धरती माता द्वारा दिए गए संसाधनों को महत्व देना चाहिए। खनिज न केवल हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है बल्कि देश के विकास के लिए भी अत्यावश्यक है। यह हमेशा से माना जाता रहा है कि भारत में खनिज संसाधनों की अधिकता है जो आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने में महती भूमिका निभाएगा। फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिशिएटिव की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में मेरी प्राथमिकता खदानों को सस्टेनेबल और नेट जीरो हेतु सक्षम करने के साथ खनिज संरक्षण होगी। मेरे प्रयास इस विकास यात्रा को समर्पित हैं और आगे भी रहेंगे।
ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड खदानों की नीलामी के बाद भारतीय खनन क्षेत्र एक महत्वपूर्ण चरण में हैं। देश के वर्तमान पारिस्थितिकी तंत्र को गतिशील देखते हुए यह अनिवार्य है कि नीति निर्माताओं, उद्योग सहित स्टेकहोल्डर्स वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाएं और इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक सस्टेनेबिलिटी को सुनिश्चित करने में सहयोग करें। 1966 में स्थापित फिमी एक राष्ट्रीय सर्वोच्च निकाय है जो सभी खनन, खनिज प्रसंस्करण, धातु बनाने और अन्य खनिज आधारित उद्योगों के हित को बढ़ावा देता है। फिमी के 400 से अधिक प्रत्यक्ष और 25 क्षेत्रीय संघ हैं जो देश भर में स्थानीय लघु खनन इकाइयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अरूण मिश्रा की फिमी के सस्टेनेबल माइनिंग इनिशिएटीव के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद फिमी, भुवनेश्वर के होटल मेफेयर लैगून में सतत खनन शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य भारत में सस्टेनेबल माइनिंग के लिए रोडमैप तैयार करना है। सरकारी एजेंसियों, नियामकों, उद्योग के दिग्गजों, अभ्यास करने वाले प्रबंधकों, गैर सरकारी संगठनों, शिक्षाविदों और रणनीतिकारों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स, भारतीय खनन उद्योग से संबधित इन मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए एकत्र हुए हैं।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया ‘जयसिंहगुणवर्णनम्’ पुस्तक का विमोचन
Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season
उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा
Hinduja Foundation collaborates with The Chopra Foundation to promote the importance of Mental Healt...
Crysta IVF launches center in Udaipur
ट्रॉपिकाना नए रूप में लॉन्च
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा
Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign
आपसी समन्वय, भाईचारा तथा सहयोग की भावना से मनाएं त्यौहार - जिला कलेक्टर पोसवाल
कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ओर कीर्तिमान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *